ट्रेंडिंगदेश - विदेशधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 100 करोड़ में सजे राधा कृष्ण: 100 साल पुराना है मंदिर, आभूषणों से सजाए गए गोपाल, उमड़े हजारों भक्त

MP Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: भगवान कृष्ण के हजारों भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए ग्वालियर के गोपाल जी मंदिर में उमड़े हैं। वैसे तो यह मंदिर करीब 100 साल पुराना है, लेकिन जन्माष्टमी के दिन यहां का माहौल मथुरा से कम नहीं होता।

Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: यह मंदिर अपनी अनूठी परंपरा की वजह से देश भर में मशहूर है। पिछले कई सालों से जन्माष्टमी के दिन गोपाल जी को असली आभूषणों से सजाया जाता है, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।

मंदिर में आभूषणों से सजावट की परंपरा

इस मंदिर की परंपरा के अनुसार इस भव्य सजावट का स्वरूप बेहद अलग है। मंदिरों में कई जगह भगवान पर सोने-चांदी के आभूषण देखने को मिलते हैं, लेकिन ग्वालियर के गोपाल जी मंदिर में साल में एक बार जन्माष्टमी पर उन्हें प्राचीन और बेशकीमती आभूषणों से सजाया जाता है।

Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: कहा जाता है कि मंदिर में चढ़ाए गए अन्य आभूषण भी इन आभूषणों में जुड़ जाते हैं और इनकी कीमत लगातार बढ़ती रहती है। यहां कुछ ऐसे दुर्लभ रत्न हैं, जो दुनिया में शायद ही कहीं देखने को मिलें।

सिंधिया राजवंश ने चढ़ाए थे आभूषण

Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: सोमवार को जन्माष्टमी पर भगवान गोपाल जी और माता राधा रानी का भव्य श्रृंगार किया गया। उन्हें हीरे, पन्ना, माणिक और मोतियों से बने प्राचीन आभूषण पहनाए गए, जिनमें सबसे आकर्षक उनके पन्ना और हीरे जड़े मुकुट थे।

ग्वालियर नगर निगम के चेयरमैन मनोज सिंह तोमर ने बताया, ”यह मंदिर करीब सौ साल पुराना है, जिसे आजादी से पहले सिंधिया रियासत के दौरान राजघराने ने बनवाया था। और उस दौरान सिंधिया राजवंश ने भगवान को ये बेशकीमती आभूषण चढ़ाए थे।”

जन्माष्टमी के दिन बैंक लॉकर से निकाले जाते हैं आभूषण

Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: जब भारत में रियासतें खत्म हो गईं, उस दौरान ये बेशकीमती आभूषण लॉकर में रखे गए और 50 साल तक वहीं रहे। साल 2007 में ये आभूषण नगर निगम को सौंप दिए गए।

Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: उसके बाद पुरानी परंपरा का पालन करते हुए नगर निगम हर साल जन्माष्टमी के दिन बैंक लॉकर से इन आभूषणों को निकालता है. समिति की देखरेख में इन आभूषणों से भगवान का श्रृंगार किया जाता है.

Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: पूरा दिन श्री गोपाल जी और राधा रानी इन आभूषणों से सजे रहते हैं और हर रात 12 बजे समिति की देखरेख में इन आभूषणों को एक बार फिर बैंक में जमा करा दिया जाता है.

एक झलक पाने को आतुर रहते हैं भक्त

Radha Krishna Janmashtami decoration with jewellery worth 100 crores in Gwalior: भगवान के इस स्वरूप के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इनकी संख्या 1 लाख से भी ज्यादा होती है. इस बार भी मंदिर प्रशासन को दो लाख भक्तों के दर्शन की उम्मीद है, जिसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button