Chhattisgarh Bilaspur 11 miscreants arrested for plotting to rob ATM: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने एटीएम लूटने की योजना बना रहे 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, 6 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 1 तलवार, 1 चाकू, 2 कुल्हाड़ी, 10 मोबाइल और एक वैन बरामद की गई है। आरोपियों को मध्य प्रदेश के भोपाल से हथियार सप्लाई किए जाते थे। पुलिस अब तस्करों की तलाश कर रही है। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस की टीम सरप्राइज चेकिंग पर निकली थी। पुलिस अफसरों ने निगरानी में पुराने अपराधियों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। जांच के दौरान पता चला कि शहर का शातिर अपराधी दिलीप बंजारे और उसके साथी जटिया तालाब के पास जुटे हैं। इनके पास पिस्टल, कट्टा और अन्य घातक हथियार हैं।
पुलिस ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया
सूचना मिलने पर पुलिस ने जटिया तालाब के पास घेरकर अपराधियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में कई आदतन अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जानकारी यह भी सामने आई है कि इन अपराधियों ने एटीएम लूट की योजना बनाई थी। वे इस वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
एटीएम लूटने की थी योजना
पुलिस ने 11 शातिर अपराधियों से पिस्टल, बंदूक, जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नेहरू चौक स्थित एटीएम लूटने की योजना बनाई थी। जिसके लिए वे एकत्र हुए थे। वे एटीएम बूथ पर जाने की तैयारी कर रहे थे।
मध्य प्रदेश के तस्करों ने बेचे थे हथियार
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पिस्टल और कारतूस मध्य प्रदेश के भोपाल के अवधपुरी निवासी धीरेंद्र सिंह तोमर ने सप्लाई किए थे। उसने अपने ससुराल में हथियार छिपा रखे थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस अब धीरेंद्र सिंह तोमर की तलाश कर रही है।
सभी बदमाशों पर दर्ज हैं कई आपराधिक
मामले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा (19) पुत्र छैनू कुर्रे, जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी राज उर्फ बड़े सिदार (39) पुत्र वासुदेव, जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी मनोज कोशले उर्फ महाराज कोशले (42) पुत्र भुक्खू कोशले, जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी दिलीप बंजारे (36) पुत्र कृष्णा बंजारे शामिल हैं।
जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी विकास उर्फ विक्की बंजारे (24) पुत्र कृष्णा बंजारे, जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी सुभाष कुर्रे उर्फ उदिया (22) पुत्र छन्नू कुर्रे, कंपनी गार्डन के सामने मस्जिद गली निवासी रितेश उर्फ चिंटू अग्रवाल (28) पुत्र धनश्याम, जरहाभाठा निवासी अश्वनी रात्रे उर्फ राजा (25) पुत्र सतीश रात्रे।
आरोपियों में विजय कुमार तोमर (62) पुत्र बुधसिंह तोमर, निवासी नागोद, सतना, मध्य प्रदेश, मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर (27) पुत्र प्रमोद सिंह, निवासी तिफरा नया बस स्टैंड के पास, सुमित जायसवाल उर्फ भोलू (34) पुत्र मुन्ना जायसवाल, निवासी जाड़ापारा, सरकंडा शामिल हैं। इनके पास से 10 मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की गई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS