जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में खाई में बस गिरने से 5 लोगों की मौत: 39 घायलों में से 16 की हालत गंभीर, मोहन सरकार ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

MP Bhopal- Pandhurna bus fell into a ditch 5 people died: मध्यप्रदेश के भोपाल से हैदराबाद जा रही यात्री बस गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे पांढुर्ना के मोही घाट पर पलट गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 39 घायल हैं। इनमें से 16 लोगों को गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एसडीओपी बृजेश भार्गव ने बताया कि भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस क्रमांक- सीजी 07 सीजी 2871 सबसे पहले तिगांव के मोही घाट पर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद छोटी पुलिया को तोड़ते हुए 20 से 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

घायलों के मुताबिक सभी लोग सो रहे थे। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 18 घायलों को नागपुर रेफर किया गया, इनमें से 2 की मौत

MP में 7 साल की बच्ची से रेप: युवक ने कुरकुरे का लालच देकर किया गंदा काम, दरिंदे की तलाश में पुलिस

डॉ. मिलिंद गजभिये के अनुसार अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का उपचार बिना समय गंवाए शुरू कर दिया गया। कुल 18 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग वाहनों से नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें से दो लोगों की मौत भी हो गई है।

खाना खाकर निकले और 20 मिनट बाद हुआ हादसा

भोपाल से हैदराबाद जा रहे रोहित कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने बस को एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रोका था। यहां सभी यात्रियों ने खाना खाया। इसके बाद बस रवाना हुई और महज 20 मिनट बाद यह हादसा हो गया। हादसा तेज बारिश के कारण हुआ होगा।

बस की स्पीड 110 से 120 किमी प्रति घंटा थी

भोपाल से पांढुर्ना बस से आ रहे बस यात्री अभिजीत कडू, सोहम कडू ने बताया कि बस की स्पीड 110 से 120 किमी प्रति घंटा थी। साथ ही बारिश भी जारी थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

MP में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर: मोहन सरकार ने बदली आबकारी नीति, देशी-विदेशी और घर में कितना रख सकते हैं महुआ शराब ?

ढाबा संचालक ने सबसे पहले पहुंचाया अस्पताल हादसे के बाद मोही घाट के बंदरिया ढाबा संचालक संदीप गांजरे अपने स्टाफ के साथ सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और अपने निजी वाहन से लहूलुहान हालत में पांढुर्ना सिविल अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

दीपक काकोडिया पिता किशन कोकडिया (29) ग्राम बाबई, जिला नर्मदापुरम बी वेंकट पिता नरसिम्हा रेड्डी (49) बुधनगर, हैदराबाद खुद्दुस उर्फ ​​बाबू खान (54) ग्राम प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश विनोद उर्फ ​​अमित यादव (32) पिता प्रयाग यादव, करमाटांड़ झारखंड ममता गुप्ता (32) पति रामेश्वर गुप्ता, भैंसाना, राजगढ़

इन घायलों की हालत गंभीर

अमीर कुमार, बसिया गुप्ता, दिलीप लोधी, राम शेंडे, मनीष जायसवाल, संस्कृति भारती, रोहित कुशवाह, राहुल राणा, ओमप्रकाश साहू, प्रभा सिंह, सौरभ देशमुख, अजय तिवारी, प्रणव गाभ, राजकुमार, रेखा ठाकुर, सिया गुप्ता।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button