डिंडौरी में आसमान से तड़की खूनी बिजली: गाज गिरने से गांव में बिछे 80 शव, चाचा-भतीजे के सामने बरपा कहर
Madhya Pradesh Dindori 80 cattle died due to lightning: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में प्राकृतिक आपदा आई है। बुधवार को शाहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के धीरवन कला गांव में दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से 33 मवेशी और 47 बकरियों की मौत हो गई।
Madhya Pradesh Dindori 80 cattle died due to lightning: गांव में हुई घटना के बाद मवेशी मालिक सदमे में हैं। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रकरण तैयार कर आरबीसी के तहत मुआवजा दिलाने की बात कह रहे हैं।
मवेशियों को चराने ले गए थे चाचा-भतीजा
Madhya Pradesh Dindori 80 cattle died due to lightning: प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु अहीर और मेक्कू दोनों चाचा-भतीजा हैं। वे गांव के मवेशियों को जंगल में चराने ले गए थे। जंगल के किनारे दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो गई तो मवेशी और बकरियां पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं।
Madhya Pradesh Dindori 80 cattle died due to lightning: दोपहर करीब 1 बजे अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। दोनों चरवाहे काफी दूर थे। बिजली गिरने से मवेशी और बकरियों की मौत हो गई। जिसकी सूचना मवेशियों के मालिकों को दी गई।
सूचना मिलते ही राजस्व विभाग का अमला पहुंचा
Madhya Pradesh Dindori 80 cattle died due to lightning: सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार शैलेश गौड़ पटवारी के साथ तत्काल गांव पहुंचे और पंचनामा तैयार करवाया।
Madhya Pradesh Dindori 80 cattle died due to lightning: नायब तहसीलदार ने बताया कि करीब 25 पशुपालकों के पास मवेशी और बकरियां हैं। आरबीसी के तहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है। जल्द ही पशुपालकों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS