Chhattisgarh Gariaband Mainpur missing for 40 days lover couple skeleton: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 40 दिनों से लापता युवक-युवती के कंकाल मिले हैं। मैनपुर थाना क्षेत्र से महज 6-7 किलोमीटर दूर गोबरा जंगल की पहाड़ी में पेड़ से फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। शव काफी पुराना होने के कारण नीचे गिरकर सड़ गया और कंकाल में बदल गया। घटनास्थल पर मिले कपड़े, बैग, आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। मामला प्रेम प्रसंग का है।
मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने बताया कि 10 जुलाई को मैनपुर विकासखंड के ग्राम राजपुर जाड़ापदर की भूमिका नागेश (21) और ग्राम कोनारी तुहामेटा का लक्ष्मण मरकाम (20) अपने परिजनों को बिना बताए कहीं चले गए थे।
दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था
जिसके बाद दोनों के परिजन मैनपुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मैनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान परिजनों ने प्रेम प्रसंग की बात बताई थी। अब 20 अगस्त को दोनों के शव गोबरा जंगल में मिले हैं।
परिजनों ने दोनों की पहचान की
पुलिस जांच में पता चला है कि युवक-युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पास में ही उनके कपड़े, चप्पल, आधार कार्ड और बैग भी मिला है। परिजनों ने दोनों की पहचान कर ली है। टीआई शिवशंकर हुर्रा का कहना है कि रायपुर से आई फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS