कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सोशल मीडिया पर भड़के सेलेब्रिटीज, मिथुन बोले- बंगाली होने के नाते अब मुझमें सिर उठाकर खड़े होने की हिम्मत नहीं
Kolkata doctor rape-murder case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी पीजी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर पूरा देश गुस्से में है. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए.
इस मामले को लेकर दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध जताया है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर जमकर फूट रहा है. पश्चिम बंगाल से बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक वीडियो शेयर किया है.
अब मुझमें सिर उठाकर खड़े होने की हिम्मत नहीं
मिथुन ने कहा- आज बंगाली होने के नाते मुझमें सिर उठाकर खड़े होने की हिम्मत नहीं है. मैंने कई बार कहा है कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में हालात और खराब होंगे। मेरी पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति है। मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि इस घटना में जो भी शामिल है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
डॉक्टरों की हड़ताल से जरूरतमंद लोगों को परेशानी
इस घटना पर नाराजगी जताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि डॉक्टरों के पेशे का सम्मान करते हुए उनकी मांगें जायज हैं। लेकिन डॉक्टरों का सड़कों पर उतरना अच्छी बात नहीं है। सरकार और समाज को इस पर ध्यान देना चाहिए। मैं सड़कों पर उतरे डॉक्टरों से अनुरोध करता हूं कि इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को नुकसान होगा, जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है, उन्हें परेशानी हो सकती है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS