Madhya Pradesh Anuppur Death by Crushed Under Tractor: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। देवहरा थाना अंतर्गत बोड़दिहा गांव में रविवार की सुबह खेत जा रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर देवहरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।
Madhya Pradesh Anuppur Death by Crushed Under Tractor: इस मामले में चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत धिरोल के बोड़दिहा गांव निवासी अहिवरन सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शुक्ला प्रकाश सिंह रविवार की सुबह अपना ट्रैक्टर लेकर घर से खेत जा रहा था।
Madhya Pradesh Anuppur Death by Crushed Under Tractor: इसी दौरान सुथना नाला के पास ट्रैक्टर लेकर जाते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। शुक्ला प्रकाश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ट्रैक्टर के सीने व शरीर के अन्य हिस्सों को कुचलने से गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।
Madhya Pradesh Anuppur Death by Crushed Under Tractor: घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों की मदद से गांव के ट्रैक्टरों के साथ ही अन्य साधनों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा किया गया और शुक्ला प्रकाश के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS