Balodabazar Voilence Update MLA Devendra Yadav arrested: बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंच गई है। आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ है, पुलिस को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज उनके आवास पर पहुंच गए हैं। बंद कमरे में नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।
Balodabazar Voilence Update MLA Devendra Yadav arrested: बलौदाबाजार हिंसा मामले में चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस जो भी बयान लेना चाहती है, वे उनके पास आकर लें। देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस उन्हें बार-बार नोटिस देकर परेशान कर रही है।
जेल में बंद युवाओं पर गलत बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है
Balodabazar Voilence Update MLA Devendra Yadav arrested: देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि वे कहें कि देवेंद्र यादव 12 वाहनों में लोगों के साथ आए थे।
Balodabazar Voilence Update MLA Devendra Yadav arrested: विधायक के मुताबिक वे अपना राजनीतिक काम छोड़कर बार-बार बयान दर्ज कराने बलौदाबाजार नहीं आएंगे। मैंने पुलिस को अपना जवाब भेज दिया है। जरूरत पड़ी तो राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। न्यायालय की मदद से इसका सामना करूंगा।
एक साथ चल रही 3 मामलों की जांच
Balodabazar Voilence Update MLA Devendra Yadav arrested: बलौदाबाजार हिंसा मामला देवेंद्र यादव के खिलाफ पहली जांच नहीं है, कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले की भी जांच उनके खिलाफ चल रही है। कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें नोटिस जारी कर फोटो वीडियो के लिए थाने बुलाया था।
Balodabazar Voilence Update MLA Devendra Yadav arrested: देवेंद्र दोबारा बयान दर्ज कराने वहां नहीं गए। उन्होंने कहा कि वे एक बार थाने जाकर अपना बयान दे चुके हैं। उन्होंने यह भी लिखकर दिया है कि जांच में आगे जो भी पूछताछ या जानकारी चाहिए, वे उनके कार्यालय आकर ले लें।
देवेंद्र यादव को 3 बार मिल चुका है नोटिस
Balodabazar Voilence Update MLA Devendra Yadav arrested: कलेक्ट्रेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है। इसके बाद देवेंद्र यादव बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मिले थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS