छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बना पहला गौ अभ्यारण्य: CM विष्णुदेव साय के हाथों होगा उद्घाटन, जानिए कितने डॉक्टर तैनात और कितने करोड़ खर्च ?

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का पहला गौ अभ्यारण्य बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर 72 एकड़ में बनाया गया है। अभ्यारण्य के निर्माण पर 6 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत आई है। झालम में बना यह गौ अभ्यारण्य कई मायनों में अनूठा है। सबसे पहले तो इसे प्रदेश का पहला गौ अभ्यारण्य होने का खिताब मिला है।

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: दूसरा इस अभ्यारण्य के निर्माण की तैयारी वर्ष 2015 में शुरू हुई थी। करीब 9 साल बाद यह अभ्यारण्य अब बनकर तैयार है। इसे भाजपा की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गिना जाता रहा है। अब इसका उद्घाटन सीएम के हाथों होना है।

झालम का गौ अभ्यारण्य बनकर तैयार है

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: फिलहाल झालम गौ अभ्यारण्य में बने शेड में 180 मवेशियों को रखने की क्षमता है। मवेशियों की देखभाल के लिए करछमरी भी रखी गई है। मवेशियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए तीन पशु चिकित्सक भी नियुक्त किए गए हैं।

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: यहां मवेशियों की देखभाल के लिए 8 मनरेगा मजदूर रखे गए हैं। नए शेड बनाए गए हैं। उन शेड में 200 दूध देने वाली गायों को रखा जा सकता है। इसके साथ ही यहां 144 सामान्य मवेशी और 344 अन्य मवेशी रखने की क्षमता भी है।

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: ”फिलहाल यहां जो शेड बनाए गए हैं, उनमें 180 मवेशी रखे गए हैं। गौ अभ्यारण्य में कुल 144 सामान्य और 344 अन्य मवेशी रखने की क्षमता है। यहां सभी मवेशियों की उचित देखभाल की जाती है। चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।” – डॉ. राजेंद्र भगत, उप निदेशक, पशु चिकित्सा विभाग

गौ सेवा आयोग कर रहा है देखभाल

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: झालम गौ अभ्यारण्य में रहने वाले मवेशियों को भूसा उपलब्ध कराने के लिए गौ सेवा आयोग व्यवस्था कर रहा है। मवेशियों को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए चारागाह भी बनाया गया है। योजना के तहत अभ्यारण्य में कौशली गाय के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम किया जाना था।

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: योजना के तहत कौशली नस्ल की देशी बछिया को 36 महीने तक पालने के बाद पशुपालकों को दिया जाना था, लेकिन योजना आज तक क्रियान्वित नहीं हो सकी। 9 साल बाद अभ्यारण्य में मिल रही सुविधाओं को देखकर उम्मीद है कि पुरानी योजनाएं जल्द पूरी होंगी।

“इसी महीने में सीएम का दौरा प्रस्तावित है। सीएम के दौरे को लेकर हमने यहां बैठक की है। इससे पहले भी हम तीन बार बैठक कर चुके हैं। जब सीएम बेमेतरा दौरे पर झालम पहुंचेंगे, तो उसकी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।” – रणबीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा

सीएम करेंगे उद्घाटन

First Cow Sanctuary in Chhattisgarh: अगस्त महीने में ही सीएम झालम गौ अभ्यारण्य का दौरा करने वाले हैं। प्रस्तावित दौरे के दौरान सीएम इस अभ्यारण्य का उद्घाटन करेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। झालम में हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर ने खुद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button