ट्रेंडिंगमनोरंजनस्लाइडर

एक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति जब्त: एक्टर जा सकते हैं जेल, करोड़ों का लोन न चुका पाने का है मामला

Actor Rajpal Yadav’s property worth crores seized: मुबंई। बॉलीवुड कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया गई हैं। मुंबई के सेन्ट्रल बैंक का करोड़ों का लोन समय पर ना देने की वजह से उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया हैं।

राजपाल यादव ने 2012 में अपनी फिल्म ‘अता पता लापता’ के लिए सेन्ट्रल बैंक से करोड़ रूपए लोन लिए थे, वहीं अब धीरे-धीरे टाइम के साथ ये 3 करोड़ का लोन 11 करोड़ हो चुका है।

पिता के नाम पर लिया था लोन

राजपाल यादव ने पिता नौरंगी लाल यादव के नाम से मुंबई की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बांद्रा ब्रांच से तीन करोड़ का लोन लिया था। जिसके चलते राजपाल ने 2012 में फिल्म ‘अता पता लापता’ डायरेक्ट किया था। एक्टर की पत्नी राधा यादव इसकी प्रोड्यूसर थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।

छत्तीसगढ़ में 26 अगस्त से 11 सितंबर तक 46 ट्रेनें रद्द: उमरिया स्टेशन पर होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम, त्योहार में यात्रियों की बढ़ी परेशानी

शाहजहांपुर के रहने वाले हैं राजपाल

राजपाल यादव मूल रूप से शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के निवासी हैं, और उनके भाई गांव में रहते हैं। शाहजहांपुर में उनकी कई संपत्तियां हैं, जिनमें एक प्रमुख प्रॉपर्टी सदर बाजार के सेठ एनक्लेव के पास स्थित है इसी भवन के नाम पर लोन लिया था।

यह संपत्ति अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है

लोन की अदायगी में विफलता के चलते, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने रविवार को उनके उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित प्रॉपर्टी को सील कर दिया। यह प्रॉपर्टी लोन के गारंटी के रूप में रखी गई थी। बैंक अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से कार्रवाई की और प्रॉपर्टी पर अपना बोर्ड लगा दिया, जिसमें लिखा है कि यह संपत्ति अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है और इसे न तो खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है।

छत्तीसगढ़ में 5 जिलों के पुलिसकर्मियों का तबादला: 14 ASI, 22 हेड कांस्टेबल समेत 84 पुलिसकर्मी किए गए इधर-उधर, देखें आदेश

पहले भी जेल जा चुके हैं

राजपाल यादव ने 2010 में मुरली प्रोजेक्ट्स के उद्योगपति माधौ गोपाल अग्रवाल से फिल्म “अता पता लापता” को बनाने के लिए ब्याज पर 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। जब उद्योगपति ने कर्ज की वापसी की मांग की, तो राजपाल यादव ने 5 करोड़ रुपये का चेक दिया, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया। इसके परिणामस्वरूप, कंपनी ने राजपाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button