छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में छाता जंगल बना हाथियों का आशियाना: ग्रामीणों और वन विभाग की उड़ी नींद, पढ़िए गांवों में Elephant Terror

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के बलौदा वन क्षेत्र अंतर्गत छाता जंगल से दंतैल हाथी को बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम तीन दिन से प्रयास कर रही है.

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: आज सुबह से कुमकी हाथी के साथ महावत और तीन जेसीबी मशीन छाता जंगल भेजे गए है. लेकिन दंतैल हाथी कुमकी हाथी को देख कर जंगल मे छुप गया है. इस वजह से वन विभाग के लिए हाथी को तलाशना बड़ी चुनौती बन गई है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का मिला खजाना: 2000 के नोट और गोला बारूद बरामद, जानिए कितने लाख कैश की जब्ती ?

दंतैल हाथी को उसके साथियों से मिलाने कर प्रयास जारी

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: अपने दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने बलौदा वन क्षेत्र को अपना डेरा बना लिया है. खिसोरा गांव के छाता जंगल में हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग के अधिकारियों समेत सभी ग्रामीण रात भर जागरण करने को मजबूर हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से अटैक: घर में घुसकर तोड़फोड़, आदिवासी समाज में आक्रोश

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: हाथी को बिजली के करंट से बचाने कई गांव में बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. अब झुंड से बिछड़े दंतैल हाथी को छाता जंगल से निकालने के लिए वन विभाग को कुमकी हाथी का सहारा लेना पड़ रहा है.

IPS अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ होमगार्ड के DG: नेहा चंपावत गृह विभाग में सचिव बनीं, IAS प्रसन्ना को गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार

वन विभाग जांजगीर के एसडीओ एच.आर. शर्मा ने बताया कि कुमकी हाथी से आमना सामना होने के बाद दंतैल हाथी अपना रास्ता बदल कर घने जंगल में छुप रहा है. इस वजह से वन विभाग ने जंगल में फैले झांड़ियों की सफाई के लिए 3 जेसीबी मशीन भेजे हैं. किसी भी हाल में दंतैल हाथी को खदेड़कर उसके साथियों से मिलाने का प्रयास हम कर रहे हैं.

रात-दिन दहाशत में हैं ग्रामीण

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: दंतैल हाथी के जांजगीर चाम्पा जिला में धमक से खिसरा और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जंगली हाथी के अपने गांव के पास आने से लोग डरे हुए हैं. अपने जान-माल की रक्षा के लिए ग्रामीण घरों के सामने अलावा जला कर जागरण कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की बच्ची का अनूपपुर में लाश: नदी किनारे लोगों ने देखा बच्ची का शव, जानिए वहां कैसे पहुंची 4 साल की मासूम ?

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: हाथी देर रात जंगल से निकल कर बस्ती में घुसने कर प्रयास कर रहा है और खेतो में घुस कर धान की फसल चौपट कर रहा है. ग्रामीण इस बिन बुलाए मुसीबत को जल्दी दूर करने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे है.” – सैय्यद कलाम, स्थानीय नागरिक

कटघोरा में दंतैल हाथी का आतंक, 3 की गई जान

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: सप्ताह भर पहले दंतैल हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर जांजगीर चाम्पा जिले के जंगलों में भटक रहा है. बलौदा फॉरेस्ट रेंज के छाता जंगल से घूमते हुए दंतैल हाथी कटघोरा के जंगल पहुंचा था.

सरकारी अस्पताल में नशाखोरी: छत्तीसगढ़ में नशे में धुत होकर कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट ने नर्स पर की टिप्पणी, BMO ने कहा- कमेटी करेगी जांच

Chhata forest in Chhattisgarh has become home of elephants: यहां 3 लोगों की जान लेने के बाद दंतैल हाथी फिर से बलौदा के जंगलों पहुंच गया है. दंतैल हाथी को किसी भी स्थिति में उसके साथियों से मिलाने के लिए वन विभाग की टीम प्रयास कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button