Chhattisgarh Raipur Domino’s Pizza Veg-Non-Veg: छत्तीसगढ़ के रायपुर के तेलीबांधा स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। पिज्जा आउटलेट में वेज और नॉनवेज एक ही जगह पर रखे मिले। जांच के बाद अधिकारियों ने आउटलेट को नोटिस जारी किया है। उन्हें 4 दिन के भीतर वेज-नॉनवेज रखने और बनाने की जगह अलग करने को कहा गया है। पिज्जा बनाने में इस्तेमाल की गई सॉस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
दरअसल, शुक्रवार को तेलीबांधा स्थित डोमिनोज पिज्जा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक और डोमिनोज पिज्जा पर काम करने वाले कर्मचारियों के बीच बहस हो रही थी। युवक ने वेज पिज्जा ऑर्डर किया था, लेकिन उसे नॉनवेज पिज्जा दिया गया।
गलती मानने को तैयार नहीं थे कर्मचारी
इस दौरान गलती होने के बावजूद डोमिनोज पिज्जा पर काम करने वाले कर्मचारी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे और बहस कर रहे थे। इसलिए युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आउटलेट मालिक को नोटिस जारी वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर तक शिकायत पहुंची। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए। शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आउटलेट मालिक को नोटिस जारी किया गया है।
ये लोग पहुंचे कार्रवाई करने
वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य एवं औषधि नियंत्रक विभाग के उपायुक्त डॉ. अजय शंकर कनौजिया कार्रवाई करने पहुंचे। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडेय, एहसान तिग्गा, साधना चंद्राकर की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। वेज-नॉनवेज भंडारण क्षेत्र और भंडारण अलग-अलग नहीं बनाया गया है।
बेकरी और होटल पर 18 हजार जुर्माना
रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने टिकरापारा संजय नगर स्थित अमानत बेकरी, हीरा बेकरी और शारदा होटल पर जुर्माने की कार्रवाई की है। निगम ने तीनों दुकानों से 18 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। अमानत बेकरी पर 15 हजार, हीरा बेकरी पर 2000 और शारदा होटल पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
सफाई व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम शुक्रवार को जब निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचा तो अमानत बेकरी संचालक और निगम कर्मचारियों से बदसलूकी कर रहा था। मौके पर पहुंची निगम स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पानीग्रही ने बेकरी संचालक को फटकार लगाई। साथ ही बेकरी में सफाई व्यवस्था सुधारने को कहा।
खाद्य विभाग पहले भी मार चुका है छापा
20 जुलाई को रायपुर के संजय नगर टिकरापारा स्थित दो बेकरी शॉप जन्नत बेकरी और अमानत बेकरी पर कार्रवाई की गई थी। यहां रखरखाव बेहद खराब स्थिति में पाया गया था। अमानत बेकरी में क्रीम रोल बनाने के लिए आटे पर कंबल रखा हुआ था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अमानत बेकरी से 700 किलो क्रीम, ब्रेड, केक बनाने की सामग्री और जन्नत बेकरी से 100 किलो सामग्री नष्ट कराई। साथ ही दोनों बेकरी को ऑनलाइन सुधार नोटिस जारी किया गया।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS