Chhattisgarh Korba Former Home Minister Nankiram Kanwar Controversy: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। लोगों से बात करते हुए उन्होंने एक अधिकारी को जूते से पीटने की बात तक कह दी।
बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम कनकी गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान ननकीराम कंवर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि ‘अगर वे आएंगे तो जूते से पीटूंगा।’ 5 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
5 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा था
कोरबा में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। राजस्व विभाग ने कनकी में लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया। पिछले दिनों कलेक्टर के जन चौपाल में कनकी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की थी।
कलेक्टर अजीत वसंत ने दिए कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर अजीत वसंत ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार बरपाली को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जहां कनकी जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर भी पहुंच गए।
मुझको कहते हैं..आदमी लेकर क्यों आते हो
वीडियो में ननकी राम कह रहे हैं कि ‘बीजेपी की सरकार है और कलेक्टर की पदस्थापना हुई है। मुझको कहते हैं कि आदमी लेकर क्यों आते हो। इस पर मैंने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं और लोगों की समस्या को लेकर आता-जाता हूं।
अवैध कब्जे की शिकायत सही पाई गई
नूतन राजवाडे़ के खिलाफ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत सही पाई गई। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार बरपाली ने प्रकरण की जांच की थी। नूतन राजवाड़े ननकी राम कंवर का समर्थक है और उसने ही पूर्व गृह मंत्री को मौके पर बुलाया था। एक दिन पहले ही कलेक्टर कब्जे वाली जगह का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
टीम में ये अधिकारी-कर्मचारी थे शामिल
1. चन्द्रभूषण चन्द्रा, नायब तहसीलदार, अध्यक्ष
2. करूणा मैत्री, राजस्व निरीक्षक, सदस्य
3. शांति गढ़ेवाल, पटवारी, सदस्य
4. पुष्पराज, पटवारी, सदस्य
5. क्रांति चन्द्रा, पटवारी, सदस्य
6. मंजू कंवर, पटवारी, सदस्य
7. सूरज कुमार, पटवारी, सदस्य
8. रविन्द्र दास महंत, पंटवारी, सदस्य
9. चन्द्रशेखर कुर्रे, पटवारी, सदस्य
10. गणेश पाटले, पटवारी, सदस्य
11. मुकेश कुमार साव, पटवारी, सदस्य
क्यों उपजा ये विवाद ?
दरअसल, ननकीराम कंवर जन दर्शन में शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ लोगों की भीड़ थी। ऐसे में कलेक्टर ने कहा कि इतनी भीड़ लेकर क्यों आए हो, आपको काम है तो अकेले आइए-जाइए। इस पर ननकीराम ने कहा कि जनप्रतिनिधि हूं। मेरे साथ लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए हैं। इसी बात से ननकीराम कलेक्टर से नाराज थे।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS