Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गर्लफ्रेंड बनाने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायल युवक को रायपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: मामला कुरुद थाना क्षेत्र का है। कुरुद के मीरादातार में उर्स पाक (मेला) चल रहा था। इस दौरान कव्वाली का आयोजन किया गया था। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे।
Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: कव्वाली खत्म होने के बाद सभी वापस जा रहे थे। तभी एक युवक ने एक लड़की को अपना नंबर दिया, जबकि दूसरे युवक ने भी लड़की को अपना नंबर दे दिया। लड़की का नंबर लेने के बाद दोनों युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया।
कव्वाली के दौरान हुई जान-पहचान
Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: जानकारी के मुताबिक, कव्वाली के दौरान एक लड़की की जान-पहचान टिकेंद्र साहू से हुई। युवक ने युवती को नंबर दे दिया।
Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: नंबर देने के बाद वह युवती से बातचीत करने लगा। कुछ ही देर बाद मीरादातार रायपुर से पहुंचे सैयद फरजान खान ने भी युवती को अपना नंबर दे दिया।
जांघ और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार
Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: युवती को नंबर देने को लेकर टिकेन्द्र साहू और सैयद फरजान खान के बीच विवाद शुरू हो गया। टिकेन्द्र साहू ने अपने पास मौजूद धारदार चाकू से फरजान की जांघ और गर्दन पर वार कर दिया।
Chhattisgarh Dhamtari Girlfriend and Double Boyfriend Case: फरजान खान गंभीर रूप से घायल हो गया। कुरुद थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी टिकेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS