Realme 13+ 5G launch Date: TENAA पर हुई लिस्टिंग, Realme 12+ 5G की जगह लेगा
Realme 13+ 5G launch Date TENAA: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का Realme 13+ 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। यह इस वर्ष मार्च में भारत में पेश किए गए Realme 12+ 5G की जगह लेगा। कंपनी ने इस सीरीज में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।
Realme 13+ 5G launch Date TENAA: हाल ही में Realme 13+ 5G को कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर एक अन्य स्मार्टफोन भी देखा गया है। यह Realme 13+ 5G हो सकता है। इस लिस्टिंग से Realme 13+ 5G के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स का खुलासा हुआ है। इसके रियर में सेंटर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है।
Realme 13+ 5G launch Date TENAA: इसमें दो कैमरा और LED फ्लैश यूनिट है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन हो सकती है। इसमें ऑक्टाकोर का प्रोसेसर दिया जा सकता है। Realme 13+ 5G को 6 GB, 8 GB, 12 GB और 16GB के RAM के वेरिएंट्स और 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB के स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Realme 13+ 5G launch Date TENAA: इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
Realme 13+ 5G launch Date TENAA: हाल ही में Realme ने देश में GT 6T को नए कलर में Miracle Purple कलर में पेश किया था। इस स्मार्टफोन को मई में Fluid Silver और Razor Green कलर्स में लाया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 दिया गया है। नया कलर वेरिएंट केवल 12 GB + 256 GB और 8 GB + 256 GB वेरिएंट्स में होगा।
Realme 13+ 5G launch Date TENAA: इन वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये के हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 x 2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,000 निटस तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 4 nm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS