MP में साइबर ठगों की नाकाम साजिश: कलेक्टर के नाम पर कॉल-मैसेज कर पैसों की डिमांड, जानिए क्या बोले IAS अफसर ?
Madhya Pradesh Umaria Collector Dharnendra Kumar Jain fraud case: मध्य प्रदेश में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह बड़े-बड़े अधिकारियों को भी अपनी जद में ले रहे हैं. ताजा मामला उमरिया जिले से सामने आया है।
Madhya Pradesh Umaria Collector Dharnendra Kumar Jain fraud case: जहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम पर एक फेक नंबर से जिले के अधीनस्थ कर्मचारी और जिले वासियों को फोन करके पैसे की डिमांड की जा रही है। इस मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को आगाह किया है।
Madhya Pradesh Umaria Collector Dharnendra Kumar Jain fraud case: जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के माध्यम से पैसों की डिमांड की जा रही है। जिलेवासियों से अपील है कि अगर उस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आए। अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा न करें।
Madhya Pradesh Umaria Collector Dharnendra Kumar Jain fraud case: कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के भ्रामक कॉल आने पर बिना सोचे समझे कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करें। जिले में लगातार एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन में साइबर अपराध को लेकर के जन जागरूकता के कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं।
Madhya Pradesh Umaria Collector Dharnendra Kumar Jain fraud case: एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जब भी आपके पास कोई ऐसे फोन आए कि आपका लड़का हमारे कैद में है या आपके लड़के ने कोई अपराध किया है या किसी बड़े अधिकारी के नाम पर पैसे मांगे जाएं तो एक बार आप उक्त अधिकारी से या अपने परिजनों से बात जरूर कर ले।
Madhya Pradesh Umaria Collector Dharnendra Kumar Jain fraud case: क्योंकि साइबर अपराधी कुछ ही मिनट के बीच में ऐसे अपराध को अंजाम दे देते हैं। जब तक आपको पता चलता है कि आपके साथ में धोखाधड़ी हो गई है, तब तक आपके पसीने की कमाई जा चुकी होती है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS