Chhattisgarh Gariaband Python Swallows 3 Chickens VIDEO: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक अजगर ने एक किसान के घर में 3 मुर्गियों को निगल लिया और वहीं घेरा बनाकर बैठा रहा। आधी रात को जब परिवार को इसका अहसास हुआ तो वे उठ गए।
Chhattisgarh Gariaband Python Swallows 3 Chickens VIDEO: जाकर देखा तो वहां विशालकाय अजगर बैठा था, जिसने मुर्गियों और अंडों को निगल लिया। पूरा मामला उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के कुल्हाड़ीघाट रेंज क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Gariaband Python Swallows 3 Chickens VIDEO: कुकुरीमाल पारा के मजदूर भूकसिंह ने बताया कि रात में अजगर घर में घुस आया। वह घर में रखी मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा था।
Chhattisgarh Gariaband Python Swallows 3 Chickens VIDEO: जब परिवार के सदस्यों ने उठकर देखा तो वे घबरा गए। वे बेसब्री से सुबह होने का इंतजार करने लगे। सुबह होते ही अभ्यारण्य के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया
Chhattisgarh Gariaband Python Swallows 3 Chickens VIDEO: वन विभाग के विशेषज्ञ वनरक्षक ओम प्रकाश को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया। ओम प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद विभाग ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, जिससे वह अपने प्राकृतिक आवास में वापस लौट आया।
गरियाबंद में सड़क पर बिछी लाश: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ससुराल से लौटते वक्त मौत से सामना
रेस्क्यू के बाद परिवार ने ली राहत की सांस
Chhattisgarh Gariaband Python Swallows 3 Chickens VIDEO: रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भूकसिंह और उसके परिवार ने राहत की सांस ली। इस घटना से न केवल परिवार के सदस्य डरे हुए थे, बल्कि क्षेत्र के अन्य निवासियों में भी चिंता का माहौल था, लेकिन वन विभाग की तत्परता और विशेषज्ञ टीम के प्रयासों से सभी सुरक्षित महसूस कर रहे थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS