MP Board 10th-12th Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा
MP Board 10th-12th Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने मंगलवार को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया। हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी। वहीं, हायर सेकेंडरी की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी।
फिलहाल हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की आधिकारिक संख्या घोषित नहीं की है। पिछले सत्र 2023-24 में एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा की तिथियां 2 अगस्त 2023 को घोषित की गई थीं।
10 फरवरी से 25 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा
नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक होंगी, जबकि प्राइवेट छात्रों की 27 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगी। बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा। सुबह 8:45 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा हॉल में निर्धारित समय से 10 मिनट पहले कॉपियां और 5 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।
पिछले सत्र में 18.22 लाख छात्र 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे
पिछले सत्र में 18.22 लाख छात्र 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 3,868 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7,501 केंद्रों पर हुई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार छात्र शामिल हुए थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS