Accident in NMDC Nagarnar steel plant: छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित नगरनार स्टील प्लांट में हादसा हुआ है। टनल फर्नेस में ब्रेकर मेंटेनेंस कार्य के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे 4 कर्मचारी झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 2 की हालत गंभीर है, उन्हें रायपुर रेफर किया जाएगा। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, हादसा 5 अगस्त की देर रात का बताया जा रहा है। नगरनार प्लांट के कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से रात में ही अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
2 कर्मचारियों को राजधानी रायपुर रेफर किया जाएगा
बताया जा रहा है कि 2 कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज और अन्य 2 कर्मचारियों को राजधानी रायपुर रेफर किया जाएगा। फिलहाल इस हादसे को लेकर नगरनार प्लांट के अफसरों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
दरअसल, नगरनार में बना स्टील प्लांट भी वर्ष 2023 में शुरू हो चुका है। बस्तर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से इसका उद्घाटन किया था।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS