मध्यप्रदेशस्लाइडर

बाढ़ में बही महिला का शव झाड़ियों में फंसा: डिंडौरी में स्ट्रेचर पर शव रखकर डेढ़ किमी पैदल चले पुलिसकर्मी, नहीं हुई शिनाख्त

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में महिला की लाश झाड़ियों में फंसी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि महिला बाढ़ में बहकर आई है। ग्रामीणों ने झाड़ियों में फंसी अज्ञात महिला की लाश की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना विक्रमपुर चौकी अंतर्गत ग्राम राघोपुर की घटना है।

ग्राम राघोपुर निवासी प्रीतम दास कोटवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि ग्राम राघोपुर सरसाघाट नर्मदा जी के किनारे एक अज्ञात महिला की लाश जामुन की झाड़ियां में फंसी हुई है। ये महिला की लाश नर्मदा में आई बाढ़ में बहकर और झाड़ियां में फंसी हुई है।

स्टेचर में रखकर डेढ़ किमी तय किया पुलिस

बताया गया कि झाड़ियों से महिला की शव को निकालने व ले जाने में ग्रामवासियों के द्वारा मदद नही किया गया है,जिसके चलते पुलिस स्टाफ की मदद से उक्त अज्ञात महिला के शव को नर्मदा नदी के तट से बाहर निकालकर शव पंचायतनामा कार्रवाई किया गया। इसके बाद स्टेचर में रखकर करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर वाहन में लाश को रख कर पीएम के लिए डिंडोरी ले जाया गया है।

डिंडौरी पुलिस ने 3.5 लाख के गुम मोबाइल लौटाए: लोगों के चेहरे खिल उठे, एसपी ने दुकानदारों को दी सख्त हिदायत

महिला की नहीं हो पाई शिनाख्त

उक्त महिला का हुलिया लाल रंग की साड़ी गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम रंग का ब्लाउज, (फुल व जाली नुमा है), दोनों हाथ में दो-दो कंगन पहने हुई है, बायें हाथ मे भूरे रंग की गुरिया रबड़ वाली पहनी हुई है, दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बंधा हुआ है, दाहिने पैर में रेशम का काला धागा बंधा हुआ है, नाक में नथनी पहनी हुई है, चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। महिला की ऊंचाई करीब 5 फिट है और उम्र करीब 25 से 30 साल है, बाएं हाथ में टैटू से मोर पंखनुमा बना हुआ है जिसमें अंग्रेजी में BSN लिखा हुआ है। मर्ग कायम कर जॉच में लिया गया है।

डिंडौरी में ऑटो पलटने से महिला की मौत: 10 लोग घायल, धान की निंदाई करने जाते समय हुआ हादसा

इनकी रही भूमिका

संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी विक्रमपुर संतोष यादव, प्रधान आरक्षक 221 हरे सिंह सैयाम, 289 रामसनेही परस्ते ,आरक्षक 312 हेमराज गायकवाड ,आरक्षक 74 रामनिवास ,समिति सदस्य संतोष गोसाई चालक दशरथ यादव ग्राम कोटवार प्रीतम दास की मुख्य भूमिका रही ।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button