छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

रेलवे में 7951 पदों पर निकाली वैकेंसी; एक से अधिक बार आवेदन करने पर रेलवे परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध लग जाएगा

Vacancies released for 7951 posts in Railways; रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर समेत 7951 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती में एक से अधिक बार आवेदन करना अभ्यर्थियों के लिए महंगा साबित हो सकता है। ऐसा करने पर न सिर्फ उनके फॉर्म रिजेक्ट हो जाएंगे, बल्कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की भर्ती परीक्षाओं के लिए भी उन पर रोक लग जाएगी। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

रेलवे ने फॉर्म के साथ दिए जाने वाले फोटो और हस्ताक्षर के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए), केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई समेत 21 रेलवे जोन में भर्तियां की जाएंगी।

छत्तीसगढ़ में 535 चिकित्सा अधिकारियों की हुई संविदा नियुक्ति: सरकारी अस्पतालों में सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था, जानिए किस जिले को मिले कितने डॉक्टर

इस भर्ती को लेकर दिए गए निर्देशों के मुताबिक योग्य अभ्यर्थी को एक ही आवेदन, एक ही आरआरबी के लिए करना है। एक आरआरबी या दूसरे रेलवे भर्ती बोर्ड में एक से अधिक आवेदन करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। हां, यह सही है कि अगर आप योग्य हैं तो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदक को अपने द्वारा चुने गए आरआरबी में अपनी वरीयता के क्रम में उन पदों की संख्या का उल्लेख करना होगा, जिसके लिए वह पात्र है। गौरतलब है कि फॉर्म 29 अगस्त तक भरे जाएंगे। जबकि गलतियों को 30 अगस्त से 8 सितंबर तक सुधारा जा सकेगा। आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट का प्रावधान है।

आरक्षक ने दहेज मांगा, नौकरी गई: लिव-इन पार्टनर को धोखा देकर की शादी, जांच में पता चला पहले से है एक बेटी

ये भी हैं फॉर्म निरस्त होने के कारण

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से परीक्षाओं में आवेदन निरस्त होने के कुछ अन्य कारण भी बताए गए हैं। बताया गया है कि आवेदन में दिया गया फोटो अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। चेहरा साफ और दिखाई देना चाहिए। खराब फोटो, ग्रुप फोटो, फुल बॉडी व्यू, साइड व्यू, फोटोकॉपी फोटो आदि होने पर फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा। इसी तरह आवेदन पर बड़े और ब्लॉक अक्षरों में हस्ताक्षर न करें, इससे भी फॉर्म निरस्त हो जाएगा। इसलिए रनिंग हैंडराइटिंग में ही हस्ताक्षर करें।

इन रेलवे भर्ती बोर्ड में रिक्तियां

21 रेलवे जोन में जूनियर इंजीनियर व अन्य पदों पर रिक्तियां निकाली जा रही हैं। अहमदाबाद में 382 पद हैं। इसी तरह अजमेर में 529, बेंगलुरु में 397, भोपाल में 485, भुवनेश्वर में 175, बिलासपुर में 472, चंडीगढ़ में 356, चेन्नई में 652, गोरखपुर में 259, गुवाहाटी में 225, जम्मू-श्रीनगर में 251, कोलकाता में 660, मालदा में 163, मुंबई में 1377, सिकंदराबाद में 590, सिलीगुड़ी में 28, तिरुवनंतपुरम में 121, मुजफ्फरपुर में 11, पटना में 247, प्रयागराज में 404 और रांची आरआरबी में 167 पद हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button