Chhattisgarh Gaurela Father Stabbed His Son To Death: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में शराब के नशे में धुत पिता ने अपने बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी शराब के नशे में अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो पिता ने गुस्से में उस पर भी चाकू घोंप दिया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Gaurela Father Stabbed His Son To Death: गोरखपुर गांव निवासी राजेंद्र साठे शराब पीने का आदी है। शनिवार रात भी वह शराब के नशे में घर आया था। घर आने के बाद वह नशे में पत्नी से झगड़ा और मारपीट करने लगा। इस दौरान उसका 23 वर्षीय बेटा आकाश साठे वहां पहुंचा और पिता को पीटने से रोकने लगा।
गर्दन और सीने पर किया वार
Chhattisgarh Gaurela Father Stabbed His Son To Death: आरोप है कि इससे राजेंद्र और भड़क गया। उसने घर में रखा चाकू उठाकर आकाश की गर्दन और सीने पर वार कर दिया। इसके बाद आकाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
Chhattisgarh Gaurela Father Stabbed His Son To Death: आकाश की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डायल-112 की मदद से आकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच रविवार को इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई।
आरोपी पिता गिरफ्तार
Chhattisgarh Gaurela Father Stabbed His Son To Death: आगे की जांच के लिए बिलासपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी पिता ने आकाश की गर्दन और सीने पर दो वार किए। बेटे को खून बह रहा था। पीड़ित को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
Chhattisgarh Gaurela Father Stabbed His Son To Death: आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जा चुका है जेल थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी राजेंद्र और बेटा आकाश दोनों ही मजदूरी करते थे। राजेंद्र पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांटों में तालाबंदी: CM साय बोले- जल्द ही इसका समाधान निकलेगा
Chhattisgarh Gaurela Father Stabbed His Son To Death: वह जमानत पर बाहर आया था। वह शराब के नशे में अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS