छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

लड़की को बीच सड़क पीटने का VIDEO: 2 गुंडों ने सरेराह बरसाए थप्पड़, भाई के सामने दी गालियां

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दो युवकों ने 17 वर्षीय लड़की की सड़क पर पिटाई कर दी। उन्होंने लड़की को थप्पड़ मारे और उसके बाल खींचे। गाली-गलौज करते हुए लड़की का मोबाइल भी तोड़ दिया। बीच-बचाव करने आए लड़की के भाई की भी पिटाई कर दी। घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र की है।

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: जानकारी के अनुसार घटना 31 जुलाई की है। लड़की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी लड़की किसी काम से अपने छोटे भाई के साथ बाइक से खैरागढ़ बस स्टैंड पहुंची थी। इस दौरान वह सड़क पार कर सामान खरीदने दुकान पर चली गई।

मंत्री टंकाराम वर्मा ने खेत में उतरकर लगाया रोपा: छत्तीसगढ़ में गाड़ी रोककर किसानों से मिले, रोपा लगाते देख गांव के लोग हैरान

तेज गति से गाड़ी चलाने पर डांटा तो पीटा

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: घटना के दौरान लड़की का भाई सड़क के दूसरी ओर खड़ा था। लड़की दुकान से बाहर निकली और सड़क पार कर अपने भाई की तरफ जाने लगी। तभी एक्टिवा सवार दो लड़के तेज गति से उसके सामने आ गए। इस पर लड़की ने उन्हें धीरे चलाने को कहा और आगे बढ़ गए।

अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे: इसी महीने होने वाले थे रिटायर, जानिए क्यों मिला एक्सटेंशन?

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: आरोप है कि लड़कों ने एक्टिवा रोकी और उनमें से एक खैरागढ़ निवासी पवन चंद्राकर लड़की के पास आया। उसने लड़की से गाली-गलौज की और उसे बार-बार थप्पड़ मारे। जब लड़की ने विरोध किया तो उसने उसके बाल खींचे और हाथ मरोड़ दिया।

छत्तीसगढ़ में 50 लाख का सोना गायब: कर्ज चुकाने के चक्कर में बने क्रिमिनल, जानिए किसने लगाई कारोबारी को चपत ?

बीच-बचाव करने आए भाई को भी धक्का दे दिया

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: यह देख लड़की का भाई बाइक से उतर गया और विरोध करने लगा। आरोपियों ने उसे धक्का दिया और लड़की का मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक कर तोड़ दिया। उसने बाइक की चाबी भी निकालकर फेंक दी। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लड़कों को वहां से भगा दिया।

कांस्टेबल को बीच सड़क पर मारा थप्पड़, VIDEO: छत्तीसगढ़ में 2 आरक्षकों के बीच गाली-गलौज और मारपीट, बिना सूचना दिए कैदी को जेल भेजने पर विवाद

लड़की ने कहा- बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, खुलेआम मारपीट कर रहे 

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। नाबालिग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

छत्तीसगढ़ में DEO के ठिकानों पर ACB का छापा: टीआर साहू से पूछताछ, जानिए किस मामले में कमीशनखोरी की शिकायत पर एक्शन ?

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: पीड़िता और उसके भाई ने बताया कि मारपीट की घटना थाने से महज एक किलोमीटर दूर हुई है। गुंडों और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। वे घर से निकलने में भी डर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में DEO के ठिकानों पर ACB का छापा: टीआर साहू से पूछताछ, जानिए किस मामले में कमीशनखोरी की शिकायत पर एक्शन ?

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Chhattisgarh Khairagarh Young Men Beat Up Minor Girl On Road: मामले में खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button