छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगनौकरशाहीस्लाइडर

तहसीलदार ने चलाया रिक्शा, कानूनगो की दी विदाई: रिटायरमेंट पर धूमधाम से किया गया विदा, वीडियो वायरल

Chhattisgarh Bilaspur Tehsildar drove a rickshaw video: रिक्शा चलाने वाला यह शख्स कोई पेशेवर गरीब रिक्शा चालक नहीं है। बल्कि यह बिलासपुर जिले के मस्तूरी तहसील में पदस्थ तहसीलदार प्रांजल मिश्रा हैं, जो अपने विभाग के कानूनगो को रिटायरमेंट पर रिक्शे में बैठाकर खुद रिक्शा चला रहे हैं। विदाई समारोह के बाद उन्हें रिक्शा को धूमधाम से सजाकर विदा किया गया। इस अनूठी विदाई पार्टी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मस्तूरी तहसील में पदस्थ कानूनगो तुकाराम भार्गव विभाग में लंबा समय सेवाएं देने के बाद 31 जुलाई को रिटायर हो गए थे। तत्कालीन एसडीएम अमित सिन्हा ने राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर उनकी विदाई पर समारोह आयोजित किया था। इस दौरान अधिकारियों ने उनके अच्छे काम को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छत्तीसगढ़ में DEO के ठिकानों पर ACB का छापा: टीआर साहू से पूछताछ, जानिए किस मामले में कमीशनखोरी की शिकायत पर एक्शन ?

समारोह को यादगार बनाने के लिए सजाया गया रिक्शा कानूनगो की सेवानिवृत्ति पर उनके विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों ने रिक्शा को फूलों से सजाया। समारोह के बाद तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने उन्हें रिक्शा में बैठाया और खुद रिक्शा चलाकर उन्हें धूमधाम से विदा किया। इस दौरान एसडीएम अमित सिन्हा व अन्य कर्मचारियों ने रिक्शा को पीछे से धक्का देकर विदाई की परंपरा निभाई।

भावुक हुए कानूनगो भार्गव

राजस्व विभाग के अधिकारियों के इस सम्मान व विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कानूनगो भावुक हो गए। अपनी लंबी सेवा अवधि व विभाग से लगाव के साथ ही अधिकारियों के अनूठे सम्मान से उनकी आंखें भर आईं। इस दौरान पचपड़ी तहसीलदार माया अंचल, नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे, अप्रतिम पांडे, तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, राजस्व निरीक्षक व पटवारी मौजूद रहे।

पागल कुत्ते के काटने से गायों की मौत; छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों ने खाई दूध से बनी मिठाई, अब दहशत में लगवा रहे रेबीज का इंजेक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तहसीलदार का वीडियो

तहसीलदार प्रांजल मिश्रा का रिक्शा चलाते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस अनूठे व यादगार विदाई समारोह की खूब तारीफ भी हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग में लंबी सेवा देने वालों का सम्मान करना काबिले तारीफ है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button