Chhattisgarh Raipur Boyfriend stabbed minor girlfriend: राजधानी रायपुर में आपसी विवाद के चलते नाबालिग प्रेमिका को उसके प्रेमी ने चाकू मार दिया। उसके सीने, गर्दन और हाथ पर चोटें आई हैं। जिसके बाद खून से लथपथ युवती को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कबीर नगर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कबीर नगर पुलिस के मुताबिक आरोपी चरणदास गायकवाड़ सलौनी गांव का रहने वाला है। वह करीब ढाई से तीन महीने से नाबालिग से बात कर रहा था। दोनों रिलेशनशिप में थे। तभी युवक की हरकतें ठीक न होने के कारण पीड़िता ने उससे बात करना बंद कर दिया। इस बात से चरणदास नाराज हो गया। उसने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया।
सामने देखते ही उसने उस पर कई वार किए
चरणदास के कहने पर पीड़िता अटारी आश्रम के पास उससे मिलने आई। जब चरणदास ने उससे कहा कि, अगर तुम मेरी नहीं हो सकती तो मैं तुम्हें किसी और की भी नहीं होने दूंगा। यह कहते हुए उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसने उसे जान से मारने की नीयत से वार किए। जिससे उसकी गर्दन और हाथ से खून बहने लगा। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
आरोपी गिरफ्तार, चाकू भी बरामद
आस-पास के लोगों ने पीड़िता को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले की जानकारी मिलते ही कबीरनगर पुलिस ने चरणदास गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
टिकरापारा में इस्तेमाल किया गया ब्लेड
नाबालिग को चाकू मारने की घटना के 24 घंटे के अंदर ही टिकरापारा में हिस्ट्रीशीटर छोटू निषाद ने पैदल जा रहे एक युवक को भी ब्लेड मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद आस-पास के रहवासियों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS