Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा नेता ने अस्पताल में घुसकर मैनेजर की पिटाई कर दी। भाजपा नेता ने पहले थप्पड़ मारे और फिर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा निवासी ओम प्रकाश यादव की बहू सुनीता यादव को पेट दर्द की शिकायत पर जेपी सर्जिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान परिजनों ने कुछ पैसे जमा किए।
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: जांच के बाद कहा गया कि मरीज के अपेंडिक्स का ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद किसी तरह व्यवस्था की गई और 30 हजार और जमा किए गए।
अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन करने से किया इनकार
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: भाजपा मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा ने बताया कि ओम प्रकाश उनके परिचित हैं। पैसे जमा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने हालत गंभीर बताकर ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। कहा गया कि आप लोग सामने खड़े हो जाओ, तब ऑपरेशन होगा। मरीज के परिजनों ने मुझसे संपर्क किया।
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: बाद में वे और पैसे मांगने लगे। इसके बाद मनीष मिश्रा अस्पताल पहुंचे और संबंधित डॉक्टर से बात की। उन्हें बताया गया कि मरीज सामान्य परिवार का है, अब उसे बाहर ले जाना पड़ेगा। इसलिए आप उसके पैसे वापस कर दें।
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: आरोप है कि 3 घंटे तक इंतजार करवाने के बाद मैनेजर युगल चंद्रा ने कहा कि आपको 4500 रुपए और देने होंगे। पुलिस पहुंची तो 20 हजार लौटाए इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया।
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: आरोप है कि मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा ने मैनेजर युगल चंद्रा को थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने पर मारपीट भी हुई। डायल-112 को फोन किया गया तो अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को 20 हजार रुपए वापस कर दिए।
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: महिला मरीज को गंभीर हालत में रायपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जांच के बाद ऑपरेशन होना था- मैनेजर
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: अस्पताल मैनेजर युगल चंद्रा ने बताया कि महिला मरीज को लीवर और अपेंडिक्स की समस्या थी। खून की भी कमी थी। सभी जांच के बाद ही उसका ऑपरेशन होना था। परिजन तुरंत आज की तारीख देकर ऑपरेशन की मांग करने लगे।
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: जब भाजपा नेता मनीष मिश्रा मिलने आए तो उन्हें भी समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने। वे हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद उन्होंने लोगों से मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
इंस्टाग्राम की छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री आईडी पर पोस्ट
Chhattisgarh BJP Leader Video Beats Up Hospital Manager In Korba: इस मामले का वीडियो छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री नाम की आईडी पर भूपेश बघेल की तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी में लिखा है कि ‘कोरबा के अस्पताल में भाजपा नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली।’ पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS