छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बेटे ने पिता को मार डाला: नशे के लिए मांग रहा था पैसा, नहीं देने पर पत्नी को पीटा, गुस्से में बेटे खेला खूनी खेल

Chhattisgarh Jashpur Son Kills Stepfather: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता शराब पीने के लिए बेटे और पत्नी से पैसे मांग रहा था। मना करने पर उनके बीच विवाद हो गया और गुस्से में बेटे ने पिता की डंडे से वार कर हत्या कर दी। मामला डोकरा चौकी क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IAS का तबादला: कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखिए IAS Transfer List

Chhattisgarh Jashpur Son Kills Stepfather: जानकारी के अनुसार केनाडांड चुंदराहा निवासी 48 वर्षीय महिला मजदूरी करती है। करीब 20 साल पहले उसके पति की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद उसने झारखंड के चैनपुर निवासी प्रदीप टोप्पो से शादी कर ली। महिला को पहले पति से एक बेटा महेश राम (25) है।

छत्तीसगढ़ के मैनपाट की खूबसूरती का VIDEO: सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, देखिए LIVE VIDEO

शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद

Chhattisgarh Jashpur Son Kills Stepfather: एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि 28 जुलाई की शाम प्रदीप टोप्पो घर से पैसे लेकर शराब पीने बस्ती गया था। वह रात करीब 10.30 बजे नशे की हालत में घर लौटा। इसके बाद प्रदीप ने फिर अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए 300 रुपए मांगे। मना करने पर वह पत्नी से झगड़ने लगा और उसे पीटने लगा।

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: नदी नालों में उफान पर, जानिए कब-कब बरसेंगे बदरा

सिर पर डंडे से वार किया

Chhattisgarh Jashpur Son Kills Stepfather: शोर सुनकर बेटा महेश राम वहां पहुंचा। उसने प्रदीप को रोकने की कोशिश की। विवाद और बढ़ गया। आरोप है कि गुस्से में आकर महेश ने प्रदीप के सिर पर डंडे से 3-4 बार वार कर दिया। इससे प्रदीप खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ में मोबाइल नहीं देने पर चढ़ा सूली: 13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी, बाथरूम में लटकी मिली लाश

बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

Chhattisgarh Jashpur Son Kills Stepfather: आसपास के लोगों ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच के बाद शुक्रवार को आरोपी महेश राम (25) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान: CM साय ने ट्रांसफर किए 655 करोड़, बस्तर में 3 SDM दफ्तरों की रखी नींव

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button