मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक युवक उबलते तेल में गिर गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह घर में बैठकर नड्डा-पापड़ छान रहा था. अचानक वह गर्म तेल में गिर गया.
ये पूरा मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार जिले के बरेला निवासी संतोष गुप्ता (41) इलाके में घूम-घूमकर नड्डा-पापड़ बेचते थे. वह घर पर ही नड्डा-पापड़ भूनते थे. इसके बाद वह अलग-अलग गांवों में जाकर उसे बेच देता था. वह रोज की तरह गुरुवार को घर की छत पर नड्डा और पापड़ तल रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
पता चला है कि वह काफी समय से छत से नहीं लौटा था. इस वजह से जब उसके परिजन छत पर गए तो देखा कि वह उबलते तेल में गिर गया है. उसके शरीर में तेल था. वह बुरी तरह झुलस गया था. यह देख उनके परिवार वाले भी हैरान रह गए. घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
जहां कुछ घंटों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह उबलते तेल में कैसे गिरा.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001