डिंडौरी में ऑटो पलटने से महिला की मौत: 10 लोग घायल, धान की निंदाई करने जाते समय हुआ हादसा
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में मजदूरों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम रामबाबू देवांगन जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं। यह घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमडीह का है।
ड्राइवर की लापरवाही से हादसे का आरोप
जानकारी के अनुसार ऑटो मे सवार सभी मजदूर डिंडोरी नगर के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले है। मजदूरों ने बताया कि तीन दिन से प्रतिदिन ऑटो से बच्छर गांव में धान की निंदाई करने जाते थे,उसी तरह आज सुबह भी ऑटो से जा रहे थे।
बताया गया कि ऑटो को चलाते समय ड्राइवर फोन में बात कर रहा था, जैसे ही कोसमडीह गांव के मोड़ पास पहुंचे ही थे,उसी समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे ऑटो काफी दूर तक घसीटा गया था।
धान की निंदाई करने बच्छरगांव जा रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड लाइन मैन शंकर सिंह बघेल पिता चैनूदास बघेल बच्छरगांव के रहने वाले है। वर्तमान में डिंडोरी में ही रहते है। गांव में पुश्तैनी जमीन है, जहां धान की निदाई करने पिछले तीन दिनों से ऑटो बुक करके मजदूरों को साथ लेकर जाते थे। आज वह खुद ऑटो में बैठकर अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ गांव जा रहा था। घटना में पत्नी सहित वो भी घायल हुआ है।
इलाज के दौरान एक महिला की मौत, दस घायल
बताया गया कि महिला मजदूर अनुसुइया बाई पति गंगा राम उम्र 60 वर्ष की मौत इलाज के दौरान हुई है। बुद्धि बाई पति कुंवर सिंह वनवासी, छबि लाल, सुमंत्रा, क्रांति बाई, रंजवती, सुकमत बाई, बघेली बाई, बलराम, राजकुमारी घायल हुई है। जिनका इलाज जारी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS