मध्यप्रदेश

डिंडौरी में कलेक्टर के आदेश की अवहेलना: प्रतिबंधित क्षेत्र में बेधड़क एंट्री कर रहे भारी वाहन, आदेश का पालन कराने में जिम्मेदारों के छूट रहे पसीने

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में उच्च अधिकारियों के निर्देश का असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां पर उच्च अधिकारियों के ऐसे कई निर्देश जारी किये जाते हैं, जो कागजों में ही सिमट कर रह जाती है। ऐसे ही मामला डिंडौरी में यातायात विभाग का है, जो इन दिनों लोगों को जागरूक करने के मामले में सुर्खियां बटोर रही है।

यातायात विभाग जिला मुख्यालय में ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में रुचि नहीं रख रहे हैं। विगत दिनों कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा जिला मुख्यालय के अंदर भारी वाहनों की प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन यहां पर कोई भी समय भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर यातयात व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।

जिला मुख्यालय में भारी वाहनों के प्रवेश पर बैन: डिंडौरी कलेक्टर ने शासकीय परिसर क्षेत्र में नो हार्न जोन किया घोषित, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

यातायात पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

यातायात विभाग के द्वारा हर तिराहा चौराहा में पुलिस तैनात किया गया है,जिससे शहर में निर्धारित समय सीमा के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा सके। यातायात पुलिस के तैनाती के बावजूद भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर रही है ? यह यातायात पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ी कर रही है। या फिर जानबूझ कर यातायात पुलिस के द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक नही लगाया जा रहा है।

आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू की मौत: डिंडौरी में खेत में धान रोपाई कर रहे थे, तभी कुदरत ने बरपाया कहर

यातयात हो रही प्रभावित

जिला मुख्यालय में समनापुर तिराहा,पुरानी डिंडौरी, डीडी मार्केट, जबलपुर बस स्टैंड, मंडला स्टैंड में भारी वाहनों की वजह से अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इन स्थानों में भारी भीड़ होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रहती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button