Chhattisgarh Balodabazar Mother And Daughter Dead Bodies: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में घर में मां-बेटी की अधजली लाश मिली है। दोनों की हत्या करने के बाद शवों को जलाने की कोशिश की गई। दोनों के सिर पर किसी भारी वस्तु से कई वार किए गए। मां का शव रसोई में और बेटी का शव बरामदे में मिला। घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा की है।
Chhattisgarh Balodabazar Mother And Daughter Dead Bodies: मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मां संतोषी (44) और बेटी ममता (16) के रूप में हुई है। घटना का पता तब चला जब बेटे ने सुबह पड़ोसी को फोन किया। उसने बताया कि घर के अंदर कुछ अनहोनी हो गई है। कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है।
दशगात्र के लिए दूसरे गांव गया था बेटा
Chhattisgarh Balodabazar Mother And Daughter Dead Bodies: घर पर मां और बेटी ही मौजूद थीं। बेटा दशगात्र कार्यक्रम के लिए दूसरे गांव गया था। सुबह जब बेटा मां को फोन कर रहा था तो फोन कनेक्ट नहीं हो रहा था। ऐसे में बेटे ने पड़ोसी को फोन कर घर भेज दिया। उसने मां से बात कराने को कहा।
Chhattisgarh Balodabazar Mother And Daughter Dead Bodies: पड़ोसी घर गए तो मां-बेटी के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। हाथों की चूड़ियां टूटी हुई थीं। कहा जा रहा है कि मां की आवाज सुनकर बेटी आ गई होगी, इसलिए आरोपियों ने बरामदे में उसकी भी हत्या कर दी होगी।
साजिश के तहत मां-बेटी की हत्या
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि साजिश के तहत मां-बेटी की हत्या की गई है, जिस तरह से दोनों के शव अलग-अलग मिले हैं, किसी ने उनकी हत्या कर भाग गया होगा। घर को अच्छी तरह से जानने वाले ने ही ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा।
फोरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
Chhattisgarh Balodabazar Mother And Daughter Dead Bodies: एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक का कहना है कि उन्हें सुबह महिला और उसकी बेटी की मौत की खबर मिली। इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने घर को भी सील कर दिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS