ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में खोले गए बरगी डैम के 7 गेट: 10 लाख लीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से निकला पानी, नर्मदा नदी किनारे अलर्ट

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: जबलपुर में सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना (बरगी बांध) के 7 गेट खोल दिए गए। सोमवार 12 जुलाई को बांध का जलस्तर 419 मीटर पर पहुंच गया था, जिसके बाद 21 में से 7 गेट खोलकर 35 हजार 552 क्यूसेक (10 लाख लीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है। इससे कुछ ही घंटों में 40 किमी दूर जबलपुर के सभी घाटों पर जलस्तर कई फीट बढ़ जाएगा।

MP में खोले गए बरगी डैम के 7 गेट: 10 लाख लीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से निकला पानी, नर्मदा नदी किनारे अलर्ट

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: कार्यपालन यंत्री अजय सूरी ने बताया कि 7 गेटों में से गेट क्रमांक दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट क्रमांक नौ और तेरह को एक-एक मीटर और गेट क्रमांक आठ और चौदह को आधा-आधा मीटर खोला गया है।

Electric Vehicles Subsidy: इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए सरकार ने कितने सौ करोड़ बढ़ाए EMPS ?

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: बांध प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से घाटों और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है।

MP में इस मंत्री से भाजपा महामंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख: कहा- उपचुनाव में लोगों की व्यवस्था करनी है, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर से नर्मदापुरम तक अलर्ट

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: बरगी बांध से 35 हजार 552 क्यूसेक (10 लाख लीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी उफान पर होगी। इससे जबलपुर से नरसिंहपुर और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले के सभी घाटों पर जलस्तर तेजी से बढ़ेगा।

जिंदगी नर्क बन गई, जीना मंजूर नहीं: MP में महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी, परिजन बोले- पति ने दिया जहर

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: प्रशासन नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग कर लोगों को दूर रख रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जबलपुर के बरगी बांध से होशंगाबाद की दूरी 302 किमी है, इसलिए समय अंतराल के हिसाब से यहां 30 से 40 घंटे यानी एक से डेढ़ दिन में जलस्तर बढ़ जाएगा।

MP में महिलाओं ने पटवारी का सिर फोड़ा: खेत का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर ईंट-लाठियों से हमला, तहसीलदार हटाए गए

बांध का जलस्तर फुल टैंक लेवल से अभी तक दूर

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री एके सूरी के अनुसार बरगी बांध का जलग्रहण क्षेत्र 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर में फैला है। बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले 48 घंटे में भारी बारिश हुई है। इसके चलते रविवार तक बरगी बांध का जलस्तर 418.25 मीटर पर पहुंच गया था।

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: इसके 419 मीटर पर पहुंचते ही इसके गेट खोलने की तैयारी शुरू हो गई। गौरतलब है कि बांध का फुल टैंक लेवल 422.76 मीटर है और वर्तमान में पानी की आवक 2 हजार 144 क्यूसेक है। ऐसे में बांध मैनुअल के अनुसार जलस्तर को नियंत्रण में रखने के लिए इसके गेट खोले गए।

MP में महिलाओं ने पटवारी का सिर फोड़ा: खेत का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर ईंट-लाठियों से हमला, तहसीलदार हटाए गए

नर्मदा तटों पर 10 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: जबलपुर में भारी बारिश के चलते नर्मदा का जलस्तर पहले ही काफी बढ़ चुका है। अब बांध के 7 गेट खुलने से हर पल बड़ी मात्रा में पानी नदी में छोड़ा जाएगा।

MP में मोहन सरकार का यू टर्न: बेसिक स्कूल एडमिशन रूल को पलटा, जानिए क्या है School Admission New Guideline ?

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: इससे नर्मदा के घाटों पर जलस्तर 8 से 10 फीट तक बढ़ सकता है। इसका असर जबलपुर के ग्वारीघाट में डेढ़ से 2 घंटे में दिखाई देगा। कई घाटों और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिलेंगे।

Jabalpur Bargi Dam Gates Open: भारी बारिश के चलते विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील में स्थित संजय सागर बांध के दो गेट सोमवार 29 जुलाई को खोल दिए गए। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शमशाबाद, बैरसिया, भोपाल, रायसेन में हो रही भारी बारिश के चलते बांध अपने फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button