भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण में सुनामी आ गई है. इसी कड़ी में कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. राज्य के निजी और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. एमपी पिछले 24 घंटे में 4 हजार 755 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 394 हो गई है.
देखिए ये सीएम का बयान-
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के मेले चाहे वाणिज्यिक हों या धार्मिक मेलों पर प्रतिबंध रहेगा। कोई जुलूस और रैली, राजनीतिक या सामाजिक सभा भी प्रतिबंधित रहेगी : CM pic.twitter.com/nrBhuTs862
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मौजूदा हालात के मुताबिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं. 15 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाया जा सके.
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि अभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे. धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी मेले नहीं लगेंगे. उन्होंने कहा कि कल से सभी स्कूल बंद रहेंगे, कोई रैली नहीं होगी. 20 जनवरी को होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. मैदान में बिना दर्शकों के खेल होंगे। रात का कर्फ्यू भी जारी रहेगा. कोरोना के मद्देनजर सरकार ने फैसला लिया है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. एमपी पिछले 24 घंटे में 4 हजार 755 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 394 हो गई है. राहत की बात यह है कि 1 हजार 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं और एक भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना पहुंच गया है. पिछले 13 दिन में संक्रमण दर 0.20 से बढ़कर 5.15 फीसदी पहुंच गई है. आज मिले मरीजों में से 3282 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इंदौर में सबसे अधिक 1291 और भोपाल में 1008 कोविड मरीज मिले हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001