SECL खदान के सैलाब में मौत का LIVE VIDEO: तेज बहाव में बहे 4 अधिकारी, एक अफसर को लील गई खदान, निकली डेडबॉडी
VIDEO Of 4 Officers Drowning In SECL Mine: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में शनिवार को अचानक आए पानी के बहाव में 4 अधिकारी बह गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया, जबकि एक अधिकारी लापता है। 16 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने लापता अधिकारी का शव खदान से बरामद कर लिया है।
VIDEO Of 4 Officers Drowning In SECL Mine: हादसे के दूसरे दिन रविवार को अधिकारियों के बह जाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया।
VIDEO Of 4 Officers Drowning In SECL Mine: चारों अधिकारी एक जगह खड़े थे, जो चंद सेकंड में ही बहने लगे। एक ड्राइवर ने खदान के अंदर से इस नजारे का वीडियो बना लिया। इस दौरान वह जोर-जोर से बचाने के लिए चिल्ला रहा है।
निरीक्षण के लिए निकले थे शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर
VIDEO Of 4 Officers Drowning In SECL Mine: जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा खदान की गोदावरी कंपनी में यह हादसा हुआ है। दोपहर 2 बजे के बाद लगातार 3 घंटे तक बारिश हुई, जिसके चलते SECL के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर अपने तीन साथियों के साथ खदान में जलभराव की स्थिति देखने निरीक्षण के लिए निकले थे।
पानी के तेज बहाव में बह गए शिफ्ट इंचार्ज नागर
VIDEO Of 4 Officers Drowning In SECL Mine: इस दौरान अचानक तेज बहाव में कीचड़ के साथ पानी बहने लगा, जिसमें चारों बह गए। तीन लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर बाहर नहीं आ सके। बचे कर्मचारियों ने अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बिलासपुर से बुलाई गई SDRF की टीम
VIDEO Of 4 Officers Drowning In SECL Mine: हादसे के बाद बिलासपुर से SDRF की टीम बुलाई गई। इसके साथ ही SECL की रेस्क्यू टीम भी नागर की तलाश करती रही। 16 घंटे बाद कुसमुंडा खदान से ही शव बरामद हुआ। शव पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि पत्थरों से टकराने के कारण चोटें आई हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS