Ration Card Renewal Date In CG Extended Till August 15: छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों के नवीनीकरण की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। कार्डधारक अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर नवीनीकरण के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते हैं।
Ration Card Renewal Date In CG Extended Till August 15: राशन कार्डों का नवीनीकरण और राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी भी किया जा रहा है। खाद्य विभाग ने सभी श्रेणी के राशन कार्ड अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निःशक्तजन और एपीएल योजना के राशन कार्डधारियों के राशन कार्डों का ई-केवाईसी और नवीनीकरण करने को कहा है। राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है।
70 लाख से अधिक राशन कार्ड नए बनाए गए
Ration Card Renewal Date In CG Extended Till August 15: राज्य में अब तक 70 लाख 26 हजार 106 राशन कार्डधारियों का नवीनीकरण किया जा चुका है। वहीं, 6 लाख से अधिक राशन कार्डों का नवीनीकरण होना बाकी है।
छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सली का मर्डर: घर से किडनैप कर ले गए कातिल, फिर सड़क पर फेंकी लाश
Ration Card Renewal Date In CG Extended Till August 15: राशन नवीनीकरण के मामले में बीजापुर पहले नंबर पर, नारायणपुर दूसरे नंबर पर और सुकमा जिला तीसरे नंबर पर है। छत्तीसगढ़ में इस समय करीब 77 लाख राशन कार्ड हितग्राही हैं।
छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सली का मर्डर: घर से किडनैप कर ले गए कातिल, फिर सड़क पर फेंकी लाश
हर श्रेणी के कार्ड बदले जा रहे हैं
Ration Card Renewal Date In CG Extended Till August 15: राशन कार्ड नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है। इनमें अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और निःशक्त श्रेणी के तहत जारी राशन कार्डों के नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया निशुल्क रहेगी। सामान्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों के लिए ऐप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रुपए की राशि तय की गई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS