Akums Drugs IPO Investment: क्या आपको भी करना है एकम्स ड्रग्स में निवेश, जानिए कितना करें निवेश ?
Akums Drugs IPO Investment: अकाम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा। खुदरा निवेशक 30 जुलाई से 1 अगस्त तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 6 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे।
Paytm Share Upper Circuit: शेयर बाजार में पेटीएम ने मचाई धूम, जानिए क्यों बदला बाजार का रुख ?
Akums Drugs IPO Investment: इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,856.74 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹680 करोड़ मूल्य के 27,345,162 नए शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹1,176.74 करोड़ मूल्य के 17,330,435 शेयर बेच रहे हैं।
Share Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी रही तेजी, जानिए आज कैसा रहा बाजार ?
न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?
Akums Drugs IPO Investment: अकाम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹646-₹679 तय किया है। खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 22 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹679 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,938 का निवेश करना होगा।
Akums Drugs IPO Investment: वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 286 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹194,194 का निवेश करना होगा।
Share Market Top Gainers: शेयर बाजार क्यों पड़ा है लाल, किस सेक्टर में गिरावट और किसमें उछाल ?
ग्रे मार्केट में अकाम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का प्रीमियम 25.04%
Akums Drugs IPO Investment: आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 25.04% यानी ₹170 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹679 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹849 पर हो सकती है। हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग होती है।
इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित
Akums Drugs IPO Investment: कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।
2004 में स्थापित
Akums Drugs IPO Investment: 2004 में स्थापित, Akms Drugs and Pharmaceuticals Limited एक फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) है जो भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फार्मास्युटिकल उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS