जिंदगी नर्क बन गई, जीना मंजूर नहीं: MP में महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी, परिजन बोले- पति ने दिया जहर
MP Jabalpur- A woman committed suicide by consuming poison: एमपी के जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में जहर खाने से भर्ती महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। उसे 23 जुलाई को गंभीर हालत में यहां भर्ती कराया गया था। मृतका का नाम आरती रजक (उम्र 37 वर्ष) है। परिजनों का आरोप है कि आरती के पति ने उसे जहर देकर कमरे में बंद कर दिया था। जिसके बाद वह किसी तरह कमरे से निकलकर अपने मामा के घर पहुंची।
जहां से उसे इलाज के लिए शाहपुरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फिर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरती द्वारा लिखे गए दो नोट भी सामने आए हैं। जिसमें उसने अपने पति कमलेश रजक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही उसने दोनों बच्चों 4 साल की बेटी और 3 साल के बेटे की मौत का भी जिक्र किया है। लिखा- अच्छा हुआ कि मेरी बेटी भी मर गई, वरना तुम उसके साथ भी गलत कर सकते थे। परिजनों ने शाहपुरा थाने में आरती के पति कमलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मौत से पहले आरती द्वारा लिखे गए दो नोट के अंश
11 जुलाई 2024: 11 जुलाई को लिखे नोट में आरती ने कहा- अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। अब तक गंदे आरोप लगाए गए। अब चोरी के आरोप भी लगने लगे हैं। हर तरफ हमें मारने की सोच है। जिंदगी नर्क बन गई है। जीने की कोई वजह नहीं है। कैदी की जिंदगी जीने से मर जाना बेहतर है। अब मरना मंजूर है, लेकिन जीना नहीं।
19 जुलाई 2024: 19 जुलाई को लिखे एक और नोट में कहा- हमें भूख-प्यास लगी। इतना ही नहीं, गर्मी भी थी और इधर-उधर घूमता रहता था। पूरा दिन हमें पता नहीं चलता कि वह कहां है। पास में पैसे होते हैं तो पैर जमीन पर नहीं रखते और जब पैसे खत्म हो जाते हैं तो जमीन पर गिर जाते हैं। 8 दिन तक पैसे नहीं थे तो घर से बाहर नहीं निकले और आज दस हजार रुपये मिले तो देखो 9 बजे से पता नहीं। पूरा दिन हो गया, वह घर नहीं आया। इन दो नोटों में आरती ने शादी के 11 साल में मिले सुख-दुख को बयां किया है।
शादी के तुरंत बाद ही उसने मारपीट शुरू कर दी
गोहलपुर निवासी आरती रजक की शादी 2013 में शाहपुरा निवासी कमलेश रजक से हुई थी। शादी को कुछ महीने ही अच्छे बीते थे, आरोप है कि इसके बाद कमलेश शराब पीकर आरती से मारपीट करने लगा। पत्नी को रोज पीटना, उसे भूखा रखना, उसके लिए आम बात हो गई थी।
आरती ने जब अपने माता-पिता को पति की हरकतों के बारे में बताया तो उसे समझाने का प्रयास किया गया। इस पर कमलेश ने उनके साथ गाली-गलौज की और घर से निकाल दिया।
आरती के देवर का आरोप- उसने दोनों बच्चों को भी जहर दे दिया
2019 में आरती की बेटी और बेटे की जहर खाने से मौत हो गई थी। आरती रजक के देवर गणेश रजक ने बताया कि कमलेश ने आरती से दूसरी शादी की है। आरती से उसके दो बच्चे हैं। बेटी रिया चार साल और बेटा तीन साल का था। कमलेश ने दोनों बच्चों को जहर देकर मार डाला। उसने अपनी पत्नी को धमकी दी कि अगर किसी को कुछ पता चल गया तो वह सारा दोष अपने ऊपर ले ले और अगर उसने ऐसा नहीं किया तो अगला शिकार उसका भाई महेंद्र होगा। पति के डर से दोनों बच्चों की मौत के बाद भी आरती चुप रही।
गणेश रजक ने बताया कि पिछले दस दिनों से आरती के साथ मारपीट की जा रही थी, उसे भूखा रखा जाता था।
मृतका के जीजा ने बताया कि 23 जुलाई को आरती को जहर देकर कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह वह बाहर निकली और गांव से शाहपुरा अपने मामा सतीश के घर पहुंची, हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
शरीर पर निशान देखने वाली कोई महिला पुलिस नहीं थी
गणेश रजक ने बताया कि जब आरती के मामा उसे शाहपुरा थाने लेकर गए और बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है। तो थाने में महिला पुलिस कर्मी न होने के कारण पिटाई के निशान देखने वाला कोई नहीं था। परिजनों का आरोप है कि कमलेश ने चौथी हत्या की है। इससे पहले कमलेश ने अपनी पहली पत्नी, फिर दोनों बच्चों और अब आरती को जहर देकर मार डाला है।
मृतका आरती द्वारा लिखे गए दोनों नोट पुलिस को सौंपे गए
आरती के परिजनों की शिकायत पर शाहपुरा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर का कहना है कि परिजनों ने आरती द्वारा लिखे कुछ नोट भी दिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मेडिकल कॉलेज से जांच डायरी और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों की शिकायत पर कमलेश रजक को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस कमलेश को हिरासत में लेकर श्मशान घाट पहुंची
आरती की मौत के बाद शाम 5 बजे आरती रजक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस आरती के पति कमलेश को अपने साथ लेकर आई थी। इसके बाद उसने ही अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी कीं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS