Chhattisgarh Maharashtra Border Surrendered Naxalite Killed: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या कर दी गई। गढ़चिरौली जिले में लगातार हार का सामना कर रहे नक्सली संगठन ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। मुखबिर बताकर व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया।
Chhattisgarh Maharashtra Border Surrendered Naxalite Killed: महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े और पत्नी रासो उर्फ देवे जुरुपुंगती 2007 से भामरागढ़ दलम में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। 7 जुलाई 2017 को दोनों ने गढ़चिरौली पुलिस बल के सामने एक साथ आत्मसमर्पण किया था।
हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटे थे
Chhattisgarh Maharashtra Border Surrendered Naxalite Killed: दोनों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया था। दंपत्ति खेती-बाड़ी कर जीवन यापन कर रहे थे। घटना के संबंध में आगे बताया गया कि जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े की गुरुवार आधी रात को पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर हत्या कर दी गई।
जयराम को उसके घर से उठाया गया
Chhattisgarh Maharashtra Border Surrendered Naxalite Killed: गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती गांव अरेवारा से नक्सलियों ने जयराम को हिदुर रोड स्थित उसके घर से उठाया और उसकी हत्या कर दी। शव बरामद होने के बाद गढ़चिरौली जिले में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS