MP के करोड़पति मजदूर Raju Gond की कहानी: 250 रुपये खर्च कर हीरे की खदान में की खुदाई, जानिए कैसे मिला 19 कैरेट का Diamond ?
Panna Laborer Raju Gond Millionare Diamond Video: पन्ना के मजदूर राजू गोंड को 19 कैरेट 22 सेंट का विशाल हीरा मिला है। 250 रुपए में अनुमति लेकर खुदाई कर रहे राजू गोंड बेहद खुश हैं। राजू ने कहा कि आज मुझे हीरा मिला है। मैं बेहद खुश हूं और अब इससे मिले पैसों से मैं अपने बच्चों (Panna Laborer Raju Gond Millionare ) का पालन-पोषण करूंगा और जमीन भी खरीदूंगा।
Panna Laborer Raju Gond Millionare Diamond
Panna Laborer Raju Gond Millionare Diamond Video: मजदूर राजू गोंड और राजू आदिवासी पन्ना (Panna Laborer Raju Gond Millionare ) की उथली खदानों में अनुमति लेकर हीरे खोज रहे हैं। बताया गया कि भारत का कोई भी नागरिक मात्र 250 रुपए खर्च करके यहां की हीरा खदान में हीरे खोज सकता है।
Panna Laborer Raju Gond Millionare Diamond Video: राजू गोंड ने बताया कि कई बार यहां सालों तक हीरे नहीं मिलते और कई बार किस्मत चमकने पर एक-दो दिन में हीरे मिल जाते हैं। हीरा मिलने के बाद राजू (Panna Laborer Raju Gond Millionare ) ने नियमानुसार हीरे को पन्ना कार्यालय में जमा करा दिया है।
MP में जल संसाधन मंत्री का एक्सीडेंट: कैबिनेट की बैठक में जाते समय कार ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे
Panna Laborer Raju Gond Millionare Diamond Video: जहां कुछ दिनों बाद इस हीरे की नीलामी की जाएगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यापारी को हीरा मिलेगा, जिसके बाद राजू गोंड के खाते में पैसे आ जाएंगे।
पन्ना कलेक्टर ने मजदूर से की मुलाकात
Panna Laborer Raju Gond Millionare Diamond Video: वर्ष 2024 में अब तक हीरा कार्यालय पन्ना में कुल आठ हीरे जमा हो चुके हैं, जो कुल 59 कैरेट 65 सेंट के हैं। इसमें आज 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा जमा हुआ है।
Panna Laborer Becomes Millionare Diamond Video: हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर राजू गोंड और उसके परिवार से मुलाकात की और हीरे को भी देखा। हीरा देखने के बाद उन्होंने राजू (Panna Laborer Raju Gond Millionare ) को शुभकामनाएं और शाबाशी देते हुए हीरा कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी किया।
हीरा खदानों से हीरा कैसे निकलता है?
Panna Laborer Becomes Millionare Diamond Video: हीरे की तलाश में खुदाई कर रहे मजदूर राजू आदिवासी ने 18 जुलाई को बताया था कि हीरे की खुदाई के लिए पहले हीरा कार्यालय से सरकारी पट्टा बनवाना पड़ता है। इसके बाद हीरा कार्यालय की ओर से जमीन चिह्नित की जाती है। इसके बाद वहां गड्ढे की खुदाई शुरू की जाती है।
Panna Laborer Raju Gond Millionare Diamond Video: कई फीट मिट्टी हटाने के बाद हीरे की चाल पता चलती है। इस चैनल को दूसरे गड्ढे में डालकर पानी से धोने की प्रक्रिया शुरू की जाती है (Panna Laborer Raju Gond Millionare ) और इसकी मिट्टी हटाई जाती है। केवल कंकड़ बचे हैं और इन्हीं कंकड़ों और नालों में हीरे मिलते हैं।
Panna Laborer Becomes Millionare Diamond Video: भारत का कोई भी नागरिक 250 रुपए में लीज लेकर यहां हीरे खोज सकता है। इसके लिए 6 महीने तक का समय दिया जाता है। इसके बाद अगर हीरा मिल जाता है तो उसे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कराना होता है, जहां सरकारी नियमों और हीरे की कीमत के हिसाब से भुगतान किया जाता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS