Vande Bharat और Shatabdi में कड़ी नजर: Face Detector से होगी निगरानी, जानिए कैसे पकड़े जाएंगे क्रिमिनल्स ?
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: वंदे भारत और शताब्दी ट्रेनों के बाद अब रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी आपके हर पल पर नजर रखेगा। आपके सामान के साथ-साथ कीमती सामान पर भी लगातार नजर रखी जाएगी।
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: सबसे बड़ी बात यह है कि इन ट्रेनों में अपराध की गुंजाइश कम होगी। क्योंकि जैसे ही अपराधी ट्रेन में चढ़ेंगे, उनका डाटा रेलवे प्रशासन के पास पहुंच जाएगा। चोरी और डकैती के मामलों में भी अपराधियों की पहचान हो सकेगी।
MP में जल संसाधन मंत्री का एक्सीडेंट: कैबिनेट की बैठक में जाते समय कार ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे
ट्रेन में घुसते ही अपराधियों पर कोई रहम नहीं
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन की बोगियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जैसे ही अपराधी बोगी में घुसेंगे, उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी। इसके लिए फेशियल रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे।
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: मुख्य रेलवे स्टेशनों पर कमांड सेंटर बनाए जाएंगे। यहां से आरपीएफ के जवान बोगियों पर नजर रखेंगे। कोच के अंदर हिंसा, लूट और चोरी की घटना दर्ज होते ही अगले स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और ट्रेन में मौजूद आरपीएफ जवानों को सूचित किया जाएगा।
मास्क पहनने के बाद भी अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही बोर्ड इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकता है। पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल के निशातपुरा कोच फैक्ट्री में जोन की ट्रेनों में कैमरे लगाने की योजना बनाई है।
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: इन कैमरों में एक खास तरह का इमेज क्रॉपिंग टूल होगा जो सनग्लास, स्कार्फ या किसी और चीज से चेहरा आधा ढका होने पर भी पहचान सकेगा। इससे चोरी या संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोग मास्क के सहारे भी बच नहीं पाएंगे।
40 हजार से ज्यादा कोच में लगेंगे कैमरे
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस योजना के तहत करीब 38 हजार बोगियों में प्रति बोगी 8 कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं 2700 कोच में 5 कैमरे लगाए जाएंगे। कुछ कोचों में 4 और कुछ में 6 कैमरे लगाने की योजना है। इससे ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
Vande Bharat Shatabdi Face Detector: दरअसल, पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब ट्रेनों में चोरी या अन्य अवैध गतिविधियां सामने आई हैं। कई बार तकनीक की कमी के कारण चोरों और इन गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ा नहीं जा सका।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS