छत्तीसगढ़जुर्म

जेल प्रहरी की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार: नशे में बनाया अश्लील वीडियो, डिलीट न करने पर पीटा, मेले में हुई थी मुलाकात

Chhattisgarh Jagdalpur jail guard murdered: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जेल प्रहरी की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल जेल जगदलपुर के जेल प्रहरी का शव 15 जुलाई की सुबह नगरनार थाना क्षेत्र के मारकील गांव में मिला था। आरोपियों ने अश्लील वीडियो डिलीट करने के विवाद में जेल प्रहरी की हत्या कर दी थी। आरोपी सुरेश बघेल, साधुराम नाग और कामेश्वर बघेल को पुलिस ने सुकमा जिले के कोंटा से गिरफ्तार किया है।

15 जुलाई को जेल प्रहरी इनोस बक्श का शव मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। सुकमा के मेले में हुई थी इनोस की मुलाकात पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुरेश बघेल एनएमडीसी प्लांट नगरनार में बस्तर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था, जो अपने दोस्तों के साथ ग्राम मारकील में किराए के कमरे में रहता था। आरोपी सुरेश बघेल की इनोस से मुलाकात 3-4 महीने पहले सुकमा के मेले में हुई थी।

सुरेश बघेल दो बार उसके किराए के कमरे पर आया

जान-पहचान के कारण इनोस दो बार सुरेश बघेल के किराए के कमरे मारकेल आया। 14 जुलाई को सुरेश बघेल और इनोस बक्श ने मंगदुकचोरा आड़ावाल के पास शराब पी। शराब पीते समय सुरेश बघेल को उसके गांव के दोस्त साधुराम और कामेश का फोन आया।

छत्तीसगढ़ के सरपंच की दिल्ली में चर्चा: नितिन गडकरी के आवास तक लुढ़कते हुए पहुंचे, गांव में 2KM पक्की सड़क की मांग

जगदलपुर से शराब लेकर आड़ावाल पहुंचे

सुरेश बघेल, इनोस बक्श, साधुराम और कामेश चारों एक साथ मिले। चारों इनोस बक्श की मोटरसाइकिल पर बैठे और जगदलपुर से शराब लेकर आड़ावाल पहुंचे। रात 9 बजे चारों ने शराब पी। फिर शराब खत्म हो जाने के कारण सुरेश बघेल साधुराम बघेल के साथ शराब लेने जगदलपुर चले गए।

इनोस बक्श ने कामेश्वर के साथ वीडियो बनाया

इस दौरान इनोस बक्श और कामेश्वर दोनों साथ थे। इनोस बक्श ने कामेश्वर के साथ वीडियो बनाया। थोड़ी देर बाद सुरेश बघेल और साधुराम बघेल शराब लेकर आड़ावाल आए और चारों इनोस बक्श की बाइक पर बैठकर सुरेश बघेल के किराए के कमरे मार्केल पहुंचे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बेर पर सियासी बखेड़ा: नेता प्रतिपक्ष बोले- बिना सीजन शबरी के बेर कहां से आए, जो अयोध्या गए, जानिए क्या बोले डिप्टी CM ?

वीडियो डिलीट करने को लेकर हुआ विवाद

मार्केल स्थित कमरे में कामेश ने इनोस बक्श से वीडियो डिलीट करने को कहा। लेकिन इनोस बक्श ने वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया। इस पर इनोस और तीनों के बीच विवाद हो गया। तीनों ने इनोस की लात-घूंसों से पिटाई कर दी।

सुकमा कोंटा से आरोपी गिरफ्तार

पिटाई के कारण इनोस बक्श की मौत हो गई। शव को सड़क के दूसरी ओर फेंककर और बाइक छोड़कर तीनों आरोपी जगदलपुर से भद्राचलम, विजयवाड़ा होते हुए तिरुपति भाग गए। साइबर टीम से सुराग मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोंटा से गिरफ्तार कर लिया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button