MP में बारिश से डैम लबालब, शहर तर-बतर: कहां कितनी हुई बरसात, कहां कितने भरे बांध, जानिए कब से ऑरेंज अलर्ट ?
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: मध्य प्रदेश में कई मजबूत मानसूनी सिस्टम बनने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश जारी है। शनिवार-रविवार की रात बैतूल के सारनी में 8 इंच बारिश होने से सतपुड़ा बांध के 14 में से 11 गेट खोलने पड़े।
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: नर्मदापुरम में बहुत भारी बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए। वहीं, भोपाल में भारी बारिश के कारण कलियासोत बांध अपने फुल टैंक लेवल से महज 3 मीटर दूर है। आगे इन्फोग्राफिक्स में देखें मध्य प्रदेश के प्रमुख बांधों का अधिकतम, न्यूनतम और वर्तमान जलस्तर।
कम बारिश के बाद मानसून ने पकड़ी रफ्तार
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: गौरतलब है कि 1 जून से 20 जुलाई तक मप्र में औसत से 9 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, 20 जुलाई के बाद से अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई है, जिससे औसत बारिश का प्रतिशत सुधरेगा।
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: 20 जुलाई से पहले पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 2 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 20 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि माना जा रहा है कि जुलाई के अंत में औसत से अधिक बारिश हो सकती है।
देवास में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: भारी बारिश से मुरझाई सोयाबीन और मक्का की फसल से किसानों के चेहरे खिले हुए थे, लेकिन शनिवार-रविवार को इतनी बारिश हुई कि खेती-किसानी का काम ठप हो गया।
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: रविवार को देवास में दिनभर हुई बारिश ने इलाके के नदी-नाले उफान पर ला दिए। देवास जिले के खातेगांव में लगातार हो रही भारी बारिश से जामनेर नदी उफान पर आ गई और पुलिया के ऊपर खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर बह रही है।
24 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: मप्र में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 24 जुलाई 2024 को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश हो सकती है। वहीं, 23 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और नदी-नालों और निचले इलाकों से दूर रहने को कहा जा रहा है।
Paris Olympic 2024: भारत के 113 एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में मेडल के लिए उतरेंगे, फटाफट चेक करिए लिस्ट
कहां कितनी बारिश हुई?
Madhya Pradesh Weather Monsoon Strong System Rain Update Photo Video: रविवार सुबह 8:30 बजे तक पिपरिया में सबसे ज्यादा 240 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधनी में 182 मिमी, बरघाट में 174.4 मिमी, शाहपुर में 156 मिमी, तामिया में 155 मिमी, कटंगी में 132 मिमी, सौंसर में 118 मिमी, सिवनी में 113.6 मिमी, पचमढ़ी में 111 मिमी, नर्मदापुरम में 62 मिमी और रायसेन में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई।
MP में झाड़-फूंक के बहाने रेप की वारदात: रोज फोन कर बुलाता था, जानिए कैसे जाल में फंसी महिला ?
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS