Chhattisgarh Surguja road accident 3 people died: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर के पत्थरों से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। वहीं, नेशनल हाईवे-343 पर परसा के पास दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक सीतापुर से अंबिकापुर आ रहे थे। कराबेल पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर के पत्थरों से टकराकर उछल गई। हादसे में दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची।
अस्पताल में दोनों युवकों की मौत
दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल पहुंचने तक एक युवक की सांसें चल रही थीं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान अंबिकापुर निवासी जोसेफ (25) और विकास (23) के रूप में हुई है।
दो बाइकों में भिड़ंत, एक की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के परसा में नेशनल हाईवे-343 पर शनिवार दोपहर दो तेज रफ्तार बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में अंबिकापुर के गंगापुर निवासी संजय खत्री (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार ग्राम ककना निवासी देवकुमार मरावी (19) गंभीर रूप से घायल है।
कोतवाली पुलिस ने घायल बाइक सवार देवकुमार मरावी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS