
Fish and cattle die due to Bhatia Wine Merchant water: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में लाखों मछलियों की जहरीले पानी से मौत हो गई। अब दर्जनभर मवेशियों की भी जान चली गई। बताया जा रहा है कि ये जहरीला पानी पीने की वजह मौतें हुई हैं। आरोप है कि ये जहर भाटिया शराब फैक्ट्री से निकली है। इसके खिलाफ अब ग्रामीण और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। FIR की मांग पर अड़ गए हैं। कहा जा रही है कि जहरीले और बदबूदार अपशिष्ट इंसानों के लिए भी खतरा है। लोगों में दहशत का माहौल है।
क्या है पूरा मामला ?
Fish and cattle die due to Bhatia Wine Merchant water: दरअसल, शिवनाथ नदी के जल के दूषित होने से लाखों मछलियों की मौत के बाद अब जाकर पर्यावरण संरक्षण मंडल की नींद खुली है. मंडल की टीम ने जांच के लिए नदी जल का सैंपल लिया है. वहीं दूसरी ओर भाटिया वाइन मर्चेंट से निकलने वाले जहरीले और बदबूदार अपशिष्ट से परेशान धुमा गांव और आस-पास के गांव के लोगों ने गुस्से का इजहार किया है. इस बीच विहिप और बजरंग दल ने शराब फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
Fish and cattle die due to Bhatia Wine Merchant water: पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम ने शुक्रवार को भाटिया वाइन्स फैक्ट्री के आसपास के तीन गांव से शिवनाथ नदी का जल सैम्पल के रूप में लिया गया है. इस दौरान आबकारी विभाग की संयुक्त टीम भी मौजूद थी. इधर शिवनाथ नदी के दूषित जल से मछलियों के साथ मवेशियों की मौत से धुमा स्थित भाटिया वाइन मर्चेंट के आसपास बसे गांवों के लोग आक्रोशित हैं.
Fish and cattle die due to Bhatia Wine Merchant water: वहीं विहिप और बजरंग दल ने शिवनाथ के दूषित जल से दर्जन भर मवेशियों की मौत की बात कहते हुए सरगांव थाने में भाटिया वाइन फैक्ट्री के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. विहिप और बजरंग दल का आरोप है कि भाटिया शराब फैक्ट्री के अपशिष्ट पदार्थ शिवनाथ नदी में छोड़ने से जल दूषित हुआ है, जिसे पीकर गौवंश की मौत हुई है.
प्रशासन का नोटिस कचरे के डब्बे में
Fish and cattle die due to Bhatia Wine Merchant water: मुंगेली जिले के पथरिया अनुविभाग के एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने करीब 2 माह पूर्व स्थानीय लोगों की शिकायत पर दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 133 (1) (च) के तहत सरगांव क्षेत्र के धुमा स्थित भाटिया शराब फैक्टी के संचालक को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
Fish and cattle die due to Bhatia Wine Merchant water: प्रबधंक की ओर से आज तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. यह दर्शाता है कि भाटिया वाइन फैक्ट्री संचालक के लिए प्रशासन का नोटिस कोई मायने नहीं रखता, या फिर जिम्मेदार अधिकारियों के फैक्ट्री संचालक पर शिकंजा कसने में हाथ-पैर फूल रहे हैं.
नोटिस का क्यों कर रहे थे इंतजार
स्थानीय लोगों का कहना है कि नोटिस के जवाब का इंतजार करने की बजाए अगर अव्यवस्था को दुरुस्त किया गया होता, तब यह स्थिति निर्मित नहीं होती. इसके अलावा उसी समय एसडीएम ने बिलासपुर पर्यावरण संरक्षक मंडल को पत्र जारी कर नदी जल की तत्काल जांच रिपोर्ट मांगा था.
Fish and cattle die due to Bhatia Wine Merchant water: जांच नहीं हुई तो रिपोर्ट का सवाल ही पैदा नहीं होता. ग्रामीणों का कहना है कि यदि उसी समय नदी जल की जांच हो गई होती तो बेजुबान जलीय जीव-जंतुओं की मौत नहीं होती.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई
इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS