छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत: बालोद में दो किसानों और खैरागढ़ में नाबालिग की गई जान, बारिश होने पर पेड़ के नीचे न छिपे

Chhattisgarh Balod Khairagarh 3 people died due to lightning: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। पहला मामला सेमरकोना गांव का है। किसान सुकलाल (45) बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठा था। तभी आकाशीय बिजली गिरी और किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरा मामला लिमोरा गांव का है। किसान धरमू साहू (52) खेत में काम कर रहा था। वह घर जाने ही वाला था कि आकाशीय बिजली गिरी। किसान की जेब में रखा मोबाइल फट गया। किसान धरमू की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों किसानों के शव जिला अस्पताल लाए गए

दोनों मामले बालोद थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। दोनों किसानों के शव जिला अस्पताल लाए गए हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम से ही बालोद जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।

छत्तीसगढ़ में 3 IPS और 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर: राजेश अग्रवाल बने बलरामपुर SP, मंत्रालय भेजे गए 2 IAS, लाल उमेंद को CM सिक्योरिटी का जिम्मा

आकाशीय बिजली की चपेट में आया नाबालिग

खैरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई है। पूरी घटना जिले के रुसे गांव की है। जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव बांध की ओर गाय चराने गया था। उसका बेटा शिक्कू (15) खाना छोड़ने आया था। शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक तेज गड़गड़ाहट हुई और बिजली गिरी।

छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार: गरियाबंद की नर्स से एजुकेशन लीव सेटलमेंट करने 20 हजार की डिमांड, ACB ने की कार्रवाई

होश आया तो बेटे की हो चुकी थी मौत

होश में आने पर पिता ने देखा कि उसके 15 वर्षीय बेटे की मौत हो चुकी थी। राजकुमार अपने बेटे को मृत अवस्था में घर ले आया। पूरे गांव में मातम छा गया। रात में ही 108 की मदद से नाबालिग के शव को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button