Chhattisgarh Raipur Health Department Babu Suraj Nag arrested taking bribe: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के एक क्लर्क को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. क्लर्क एक नर्स से एजुकेशन लीव सेटलमेंट के लिए रिश्वत ले रहा था. तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी की टीम क्लर्क से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क सूरज नाग नवा रायपुर स्थित सचिवालय में पदस्थ है. वह गरियाबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स नेमिका तिवारी से 2 साल के एजुकेशन लीव के सेटलमेंट के लिए पैसे मांग रहा था. नेमिका तिवारी ने लीव स्वीकृत कराने के लिए संयुक्त संचालक (नर्सिंग) को आवेदन दिया था. सूरज फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए मांग रहा था.
नर्स नहीं देना चाहती थी पैसे
नर्स क्लर्क को पैसे नहीं देना चाहती थी. उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. शुक्रवार दोपहर क्लर्क सूरज ने नर्स को राजेंद्र नगर स्थित अपने सरकारी आवास के पास बुलाया. नेमिका ने एसीबी द्वारा दिए गए 20 हजार नकद क्लर्क को सौंप दिए। क्लर्क ने पैसे अपनी जेब में रख लिए।
अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा
इस दौरान पहले से तैनात एसीबी अधिकारियों ने तुरंत जाकर क्लर्क को पकड़ लिया। टीम ने उसकी जेब से नोट भी बरामद किए हैं, जो नर्स ने दिए थे। तकनीकी जांच में टीम को उसके हाथ पर केमिकल भी मिला है। क्लर्क को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS