Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: सुरक्षा बलों ने बुधवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली।
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: वहीं मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर समेत 2 जवान घायल हो गए हैं। घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटिल महाराष्ट्र की सी-60 फोर्स का जवान है। उसे बाएं कंधे में गोली लगी है। उसे हेलीकॉप्टर से कांकेर के बांदा से गढ़चिरौली भेजा गया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ कांकेर के पंखाजुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जंगल में हुई।
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: गढ़चिरौली से महाराष्ट्र पुलिस और सी-60 के जवान सुबह करीब 10 बजे सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी बीच दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच झारावंडी थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
12 से 15 नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस को सूचना मिली थी कि वंडोली गांव में 12 से 15 नक्सली मौजूद हैं। इस पर डिप्टी एसपी ऑप्स के नेतृत्व में 7 सी-60 टीमों को छत्तीसगढ़ सीमा के पास वंडोली गांव भेजा गया। दोपहर में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
मारे गए नक्सलियों में से सिर्फ एक की पहचान हो पाई
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: इसका जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब 6 घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। इसमें 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इनमें से सिर्फ एक की पहचान दलम प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम के रूप में हुई है।
घायल जवानों को नागपुर रेफर किया गया
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: जवानों ने मौके से 3 एके47, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 एसएलआर समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि सी-60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें निकालकर नागपुर भेज दिया गया है।
कौन हैं सी-60 एंटी नक्सल कमांडो
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: गढ़चिरौली जिले की स्थापना के बाद से ही पूरे इलाके में नक्सली गतिविधियां बढ़ गई थीं। इस पर रोक लगाने के लिए तत्कालीन एसपी केपी रघुवंशी ने 1 दिसंबर 1990 को सी-60 की स्थापना की थी।
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: उस समय इस बल में सिर्फ 60 स्पेशल कमांडो की भर्ती की गई थी, जिसके कारण इसे यह नाम मिला। नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए गढ़चिरौली जिले को दो भागों में बांटा गया था। पहला उत्तर डिवीजन, दूसरा दक्षिण डिवीजन।
सी-60 कमांडो प्रशासनिक कार्य भी करते हैं
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: इन कमांडो को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इन्हें दिन या रात किसी भी समय कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद, एनएसजी कैंप मानेसर, कांकेर, हजारीबाग में होती है।
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update Maharashtra Border: नक्सल विरोधी अभियानों के अलावा ये जवान नक्सलियों के परिजनों और रिश्तेदारों से मिलकर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाते हैं। साथ ही नक्सली इलाकों में प्रशासनिक समस्याओं के बारे में भी जानकारी जुटाते हैं।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई
इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS