खेल

Tendulkar Brian Lara: तेंदुलकर और मैं उसके सामने कुछ नहीं थे, Brian Lara ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की

Tendulkar Brian Lara: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले ब्रायन लारा ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट के विशेषज्ञों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Tendulkar Brian Lara: दरअसल, क्रिकेट में जब में श्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात होती है तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का नाम लिया जाता है. इनके बाद ही किसी भी बल्लेबाज का नाम आता है. लेकिन लारा ने अपने बयान से एक अलग ही बहस को जन्म दे दिया है. लारा ने अपने साथ खेल चुके खिलाड़ी को खुद से और तेंदुलकर से बेहतरीन बताया है.

मुझसे और सचिन से बेहतर था

Tendulkar Brian Lara: ब्रायन लारा ने कार्ल हूपर को खुद से और सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज माना है. लारा का मानना है कि वे और तेंदुलकर हूपर के टैलेंट के आसपास भी नहीं थे. लारा ने अपनी नई किताब ‘द इंग्लैंड क्रोनिकल्स’ में लिखा है कि, ‘कार्ल उन श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से था जिन्हें मैंने देखा है.

Tendulkar Brian Lara: मैं कहूंगा कि तेंदुलकर और मैं भी उसके टैलेंट के करीब नहीं पहुंच पाएं. कार्ल के बतौर खिलाड़ी और कप्तान करियर पर नजर डालें तो उनके आंकड़े बेहद अलग हैं. कप्तान के रूप में उनका औसत 50 के करीब था. उन्होंने जिम्मेदारी का आनंद लिया लेकिन खिलाड़ी के तौर पर वे अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए.

करियर पर नजर 

Tendulkar Brian Lara: कार्ल हूपर मध्यक्रम के एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी थे. 1987 में अपना करियर शुरु करने वाले हूपर ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच 2003 में खेला था. 102 टेस्ट में 13 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए 5762 रन बनाने वाले हूपर ने 114 विकेट भी लिए हैं.

Tendulkar Brian Lara: वहीं 227 वनडे मैचों की 206 पारियों में 7 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए 5761 रन बनाने के साथ ही 193 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.  2001 से 2002 तक  वे कप्तान थे. इस दौरान भारत के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी. वे 22 टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान थे.

Tendulkar Brian Lara: संन्यास के बाद हूपर कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में वेस्टइंडीज को 27 साल बाद मिली जीत में विंडिज टीम के कोच हूपर ही थे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !

इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई

इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 बैगा आदिवासियों की मौत: CM विष्णुदेव साय बोले- अफसरों को दिए जांच के निर्देश, कहा- बैगा जनजाति के लिए लगेंगे Special Health Camps

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की इनसाइड स्टोरी: 3 करोड़ पेटी शराब बेच कमाए 1920 करोड़, 319 करोड़ कमीशन, जानिए गरियाबंद समेत 15 जिलों का कनेक्शन ?

इसे भी पढ़ें- कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार: MP पर 3 लाख 50 अरब का उधार, कर्ज लेकर कर्ज चुका रही, 792 प्रोजेक्ट अटके, जानिए क्यों बढ़ा इतना कर्ज ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button