8GB रैम, कर्व्ड डिस्प्ले वाला ‘सस्ता’ Lava Blaze X स्मार्टफोन लॉन्च, जानें प्राइस

Lava Blaze X Price in India
Lava Blaze X को स्टारलाइट पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर्स में लाया गया है। फोन के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। इसका 6GB + 128GB मॉडल 15999 रुपये है। 8GB + 128GB मॉडल के दाम 16999 रुपये हैं। 1 हजार रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। 20 जुलाई से इसकी सेल लावा ईस्टोर और एमेजॉन पर होगी।
Lava Blaze X Specifications
Lava Blaze X में 6.67 इंच का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 800 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है और यह HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है।
Lava Blaze X में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम दी गई है। स्टोरेज 128 जीबी तक है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है और एंड्रॉयड 15 में भी अपग्रेड होगा।
Lava Blaze X में 64MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, जोकि सोनी का सेंसर है। साथ में 2MP का एक और कैमरा है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नए लावा फोन का वजन 183 ग्राम है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।