देश - विदेश

50MP कैमरा वाले realme NARZO 70 5G पर डिस्‍काउंट, Rs 2 हजार सस्‍ता खरीद पाएंगे, जानें डिटेल

realme NARZO 70 5G Offers : इस साल की शुरुआत में लॉन्‍च हुए realme NARZO 70 5G स्‍मार्टफोन पर कंपनी ने डिस्‍काउंट की पेशकश की है। फोन को 2 हजार रुपये सस्‍ता खरीदा जा सकता है। कूपन डिस्‍काउंट के रूप में यह छूट दी जा रही है। कल यानी 11 जुलाई से यह डिस्‍काउंट लिया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा सेंसर है। 
 

realme NARZO 70 5G Discount 

realme NARZO 70 5G के 6GB+128GB मॉडल की कीमत 15999 रुपये है। डिस्‍काउंट कूपन का इस्‍तेमाल करके इसे 13999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 16999 रुपये है। इसे 14999 रुपये में लिया जा सकता है। 

ऑफर 11 जुलाई से शुरू होगा। डिस्‍काउंट कूपन को realme.com और Amazon.in से लिया जा सकता है। तीन महीने तक नो-कॉस्‍ट ईएमआई का ऑप्‍शन भी कंपनी दे रही है। 
 

realme NARZO 70 5G Specifications

Realme Narzo 70 5G में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन 6nm MediaTek Dimensity 7050 5G SoC से लैस है। इसमें 6GB RAM और 8GB RAM है। वहीं डायनामिक रैम फीचर के साथ इस ऑनबोर्ड मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme Narzo 70 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Realme Narzo 70 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 स्किन पर काम करता है। Realme नए फोन के लिए 3 के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा कर रहा है। 

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग है। Realme Narzo 70 5G में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी एक बार चार्ज करने पर 518 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है और चार्जिंग टेक्नोलॉजी डिवाइस को सिर्फ 61 मिनट में 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज करने का दावा किया जाता है।
 

Show More
Back to top button